27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर बोर्ड स्वागत का खतरे में पड़ जाती है जान

गोपालगंज : नगर परिषद गोपालगंज में आपका स्वागत है. नगर पर्षद ने जर्जर व जानलेवा सड़क पर स्वागत का बोर्ड लगा रखा है. जैसे ही शहर में प्रवेश करते हैं, वैसे ही जान खतरे में पड़ जा रही है. डीएम अरशद अजीज के आदेश पर नगर पर्षद ने ईंट का टुकड़ा डालकर उसे भरने की […]

गोपालगंज : नगर परिषद गोपालगंज में आपका स्वागत है. नगर पर्षद ने जर्जर व जानलेवा सड़क पर स्वागत का बोर्ड लगा रखा है. जैसे ही शहर में प्रवेश करते हैं, वैसे ही जान खतरे में पड़ जा रही है. डीएम अरशद अजीज के आदेश पर नगर पर्षद ने ईंट का टुकड़ा डालकर उसे भरने की कोशिश और भी खतरनाक बन गयी है.

नगर पर्षद ने जैसे-तैसे कोरम पूरा किया है. उसमें राबिश डालकर बेहतर नहीं किया जा सका है. वाहनों के दबाव और बस और ट्रकों के चक्के से पानी में गिरे ईंट का टुकड़े उड़कर बाइक और साइकिल सवारों को घायल कर रहे हैं.
दुर्गापूजा में इस ओल्ड हाइवे के रास्ते से रात में लौटने पर परेशानी हो सकती है. शहर में लगने वाला दुर्गापूजा का मेला उत्तर बिहार में सबसे बेहतर होने के कारण सीवान, मीरगंज, थावे की ओर से आनेवाले लोगों के अलावे यूपी, नेपाल, मोतिहारी की ओर से आने वाले पर्यटकों को थावे मां का दर्शन करने लिए जानेवालों के लिए यह सड़क मुसीबत बनी हुई है.
आजिज लोग अब इस जर्जर स्थान का भी नामकरण कर चुके हैं. सड़क कब बनेगी, इसका जवाब किसी के पास नहीं है. पथ निर्माण विभाग का कहना है कि इस रोड के चौड़ीकरण के लिए 20.86 करोड़ का आवंटन मिला है. टेंडर की प्रक्रिया अभी चल रही है.
नगर पर्षद चलने लायक बनायेगा सड़क: डीएम
डीएम अरशद अजीज ने बताया कि नगर पर्षद को निर्देश दिया गया है कि वे सड़क को पूजा से पहले चलने लायक बनाये. पूजा में आने वाले भक्तों को कष्ट न हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा.
यह दियारा नहीं, शहर का स्टेशन रोड है जनाब
गोपालगंज . गोपालगंज रेलवे स्टेशन की सड़क जिले के विकास की पोल खोल रही है. यहां सड़क में गड्ढा है कि गड्ढे में सड़क कहना मुश्किल है. रेल यात्रियों के जान की परवाह रेलवे को नहीं है. दुर्गापूजा में ट्रेन से आनेवाले लोगों को सबसे अधिक खतरा है.
पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा रेलखंड पर गोपालगंज स्टेशन की सड़क वर्षों से जर्जर है. जर्जर सड़क पर ट्रेन आने के साथ ही रिक्शा और टेंपो पलट जा रहे हैं. आये दिन लोग जख्मी होकर सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. लग्जरी कार तो जाने का सवाल ही नहीं है. किसी तरह बाइक व साइकिल शहर से स्टेशन तक पहुंच जा रही हैं.
स्टेशन रोड के आस-पास के मोहल्ले के लोगों को दिन भी आने-जाने में भारी कठिनाई हो रही है. जर्जर सड़क की मरम्मती के प्रति रेलवे के स्थानीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. सांसद, विधायकों की ओर से भी इस सड़क को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है. इसके कारण लोगों में आक्रोश बढ़ा हुआ है. लोगों का गुस्सा कब फुट जाये कहना मुश्किल है.
विभाग को जर्जर सड़क की नहीं है जानकारी
वाराणसी रेल मंडल के पीआरओ महेश गुप्ता ने बताया कि गोपालगंज रेलवे स्टेशन के जर्जर सड़क की जानकारी नहीं है. मरम्मती कराने के लिए संबंधित विभाग से बात कर कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें