30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रिड के पावर प्लेट में आयी खराबी, सप्लाइ बंद

गोपालगंज : बुधवार की रात से हो रही लगातार बारिश से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी है. तेज हवा व बारिश के कारण बुधवार की रात 10 बजे के बाद अधिकांश जगहों की बिजली आपूर्ति सुरक्षा को लेकर बंद कर दी गयी. वहीं, गुरुवार को तेज हवा के कारण कई जगह तार टूट […]

गोपालगंज : बुधवार की रात से हो रही लगातार बारिश से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी है. तेज हवा व बारिश के कारण बुधवार की रात 10 बजे के बाद अधिकांश जगहों की बिजली आपूर्ति सुरक्षा को लेकर बंद कर दी गयी. वहीं, गुरुवार को तेज हवा के कारण कई जगह तार टूट गये तथा कई पोल गिर गये.

इधर इसी दौरान ग्रिड के 220 केवीए के पावर प्लेट में खराबी आ गयी, जिस कारण पूरे जिले की आपूर्ति बंद हो गयी. इस कारण शहर के कई कॉलोनियों में बिजली के अभाव में लोगों को पानी के लिए परेशानी हुई.
नहाने और घर के कामों के लिए हैंडपंपों से पानी लाना पड़ा. इधर, हल्की आंधी और बारिश के चलते 33 हजार केवीए लाइन मांझा में खराब हो गया, जिससे पूर्वांचल पूरी तरह अंधेरे में रहा. हालांकि पावर प्लेट को बनाने के लिए मुजफ्फरपुर से बिजली कंपनी की टीम चार के बजे के बाद पहुंची तो उसे ठीक करने का काम शुरू किया गया.
क्या कहते हैं अधिकारी
ग्रिड के पावर प्लेट में खराबी आने के कारण पूरे जिले में आपूर्ति बंद हो गयी है . इधर तेज हवा और बारिश के कारण कई जगह फॉल्ट आ गये और सुरक्षा की दृष्टि से बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी. शाम तक पावर प्लेट की खराबी ठीक हो जायेगी और आपूर्ति सुचारु कर दी जायेगी.
अजय कुमार, कार्यपालक अभियंता, बिजली (सप्लाइ) गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें