23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में लाखों की संपत्ति राख

पंचदेवरी : बनकटिया पंचायत के बरई बेइली गांव में रविवार की रात आग लग गयी, जिसमें दो घर जल कर राख हो गये. अगलगी की इस घटना में जहां लाखों की क्षति हुई है, वहीं बेटी की शादी की तैयारी में जुटा एक परिवार घटना के बाद काफी आहत है. शादी के लिए इकट्ठे किये […]

पंचदेवरी : बनकटिया पंचायत के बरई बेइली गांव में रविवार की रात आग लग गयी, जिसमें दो घर जल कर राख हो गये. अगलगी की इस घटना में जहां लाखों की क्षति हुई है, वहीं बेटी की शादी की तैयारी में जुटा एक परिवार घटना के बाद काफी आहत है. शादी के लिए इकट्ठे किये गये सारे सामान जल कर राख हो गये हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव निवासी सगीर मियां के घर में रविवार की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. कुछ ही पलों में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया.
घर में सो रहे लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. हालांकि, बाद में दमकल भी घटनास्थल पर पहुंची, तब तक सगीर मियां व रउफ मियां के घर पूरी तरह जल चुके थे.
अगले माह सगीर मियां की बेटी की शादी है. परिजन शादी की तैयारी में जुटे थे. सब खुश थे. लेकिन, आग ने पल भर ही सारी खुशियां छीन लीं. शादी के लिए रखे गये 50 हजार नकद, कपड़ा, बर्तन, गहना सहित सारी संपत्ति जल कर राख हो गयी. रउफ मियां की भी सारी संपत्ति जल गयी. घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं.
सीओ ने उपलब्ध करायी सहायता
अगलगी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बीडीओ सह प्रभारी सीओ डॉ आनंद कुमार विभूति ने घटना की जांच की. पीड़ित परिवारों को अनाज व पॉलीथिन उपलब्ध कराया गया. साथ ही अतिशीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया. सीओ ने बताया कि मंगलवार को प्रत्येक पीड़ित परिवार को 98 सौ रुपये का चेक दे दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें