गोपालगंज : पंचायती राज विभाग ने ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं कर्मियों के क्षमतावर्द्धन के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित करने का निर्देश दिया है. विभाग के उप सचिव के निर्देश पर डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने सरपंच, उपसरपंच, न्यायमित्र एवं कचहरी सचिवों के प्रशिक्षण की तिथि का निर्धारण किया है.
Advertisement
ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों व कर्मियों को मिलेगा प्रशिक्षण
गोपालगंज : पंचायती राज विभाग ने ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं कर्मियों के क्षमतावर्द्धन के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित करने का निर्देश दिया है. विभाग के उप सचिव के निर्देश पर डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने सरपंच, उपसरपंच, न्यायमित्र एवं कचहरी सचिवों के प्रशिक्षण की तिथि का निर्धारण किया है. ग्राम कचहरी के […]
ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों व कर्मियों को कचहरी संचालन की ट्रेनिंग विभाग से आये सेवानिवृत्त जज एवं एडीएम स्तर के अधिकारियों के द्वारा दी जायेगी. प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा.
मिलेगा यात्रा भत्ता व भोजन: प्रशिक्षण में शामिल होने वाले ग्राम कचहरियों के प्रतिनिधियों को 250 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दो दिन का 500 रुपये यात्रा भत्ता का भुगतान होगा.
वही उन्हें प्रशिक्षण के दौरान नाश्ता और भोजन भी दिया जायेगा. विजयीपुर प्रखंड के ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं कर्मियों की ट्रेनिंग 02-03 जुलाई, थावे एवं पंचदेवरी 4-5 जुलाई, कटेया एवं फुलवरिया 9-10 जुलाई, भोरे 11-12, हथुआ 18-19, कुचायकोट 23-24, बैकुंठपुर 25-26, सिधवलिया 06-07 अगस्त, मांझा 13-14 अगस्त व गोपालगंज प्रखंड की ट्रेनिंग 20-21 अगस्त को होगी.
क्या कहते है अधिकारी
ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों एवं कर्मियों के ट्रेनिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ट्रेनिंग देकर ग्राम कचहरियों को सशक्त बनाया जायेगा, ताकि स्थानीय स्तर पर भी विवादों का निष्पादन किया जा सके.
संजय कुमार सिंह, डीपीआरओ, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement