17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपीडी में डॉक्टर के इंतजार में हुई अधेड़ की मौत

गोपालगंज : प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल परिसर रणक्षेत्र बन गया. आक्रोशित परिजन डॉक्टर को ढूंढ़ने लगे, उधर ड्यूटी में तैनात डॉक्टर मरीजों का इलाज करना छोड़कर भागने लगे. इस बीच ओपीडी में पहुंचे एक अधेड़ की तड़प-तड़प कर मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि उपद्रव के दौरान अधेड़ को हार्ट अटैक […]

गोपालगंज : प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल परिसर रणक्षेत्र बन गया. आक्रोशित परिजन डॉक्टर को ढूंढ़ने लगे, उधर ड्यूटी में तैनात डॉक्टर मरीजों का इलाज करना छोड़कर भागने लगे. इस बीच ओपीडी में पहुंचे एक अधेड़ की तड़प-तड़प कर मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि उपद्रव के दौरान अधेड़ को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

मृतक की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी बैद्यनाथ साह (50 वर्ष) के रूप में की गयी. मृतक के दामाद विनोद कुमार ने आरोप लगाया कि सुबह आठ बजे इलाज कराने के लिए ओपीडी में अपने ससुर को लेकर पहुंचे थे. पर्ची 8:30 बजे कटाने के बाद डॉक्टर 9:30 बजे आये. इस दौरान हंगामा होने से डॉक्टर भाग गये और मरीज को कोई देखने वाला नहीं था. डॉक्टर के इंतजार में तड़प-तड़प कर अधेड़ मौत हो गयी.
परिजनों ने आरोप लगाया कि मौत के बाद शिकायत करने पर अस्पताल प्रशासन ने अनजान बनकर पल्ला झाड़ लिया. परिजनों ने बताया कि पिछले साल मृतक के पत्नी का निधन हो गया था. इकलौती बेटी ही उनकी देखभाल करती थी. अधेड़ की मौत के बाद अस्पताल परिसर में परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों ने इस मामले में जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. सिविल सर्जन डॉ नंदकिशोर सिंह ने मामले में जांच कराने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें