गोपालगंज : पॉलीथिन प्रतिबंध पर मंगलवार को नगर पर्षद ने एक बार फिर दुकानदारों पर सख्ती दिखाते हुए शहर में सर्च अभियान चलाया. नप की ओर से तीन टीम बनाकर दुकान से लेकर सड़क तक जांच की गयी.
Advertisement
छापेमारी में 227 किलो पॉलीथिन जब्त
गोपालगंज : पॉलीथिन प्रतिबंध पर मंगलवार को नगर पर्षद ने एक बार फिर दुकानदारों पर सख्ती दिखाते हुए शहर में सर्च अभियान चलाया. नप की ओर से तीन टीम बनाकर दुकान से लेकर सड़क तक जांच की गयी. धावा दल ने मंगलवार को 667 दुकानों की जांच की. इस दौरान दो दर्जन दुकानों से 227 […]
धावा दल ने मंगलवार को 667 दुकानों की जांच की. इस दौरान दो दर्जन दुकानों से 227 किलो पॉलीथिन कैरी बैग जब्त किया गया. नप ने इनसे 41 हजार तीन सौ रुपये जुर्माना वसूला.
नप की पहली टीम इओ सुनील कुमार, दूसरी टीम सीओ विजय सिंह और तीसरी टीम ने सीटी मैनेजर के नेतृत्व में छापेमारी की. अभियान मौनिया चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, बड़ी बाजर, चंद्र गोखुला रोड, अस्पताल रोड तथा पुरानी रोड सहित सड़क की फुटपाथी दुकानों तक चला. अभियान में सिटी स्क्वायड के सदस्य नरोत्तम कुमार, नगर प्रबंधक साम्राज्य, उर्मिला देवी, कार्यालय कर्मी राहुल मिश्रा, आिद शामिल थे.
बरौली. बरौली बाजार में छापेमारी के दौरान आठ थोक विक्रेता पॉलीथिन के साथ पकड़े गये. पकड़े गये दुकानदारों से प्रशासन द्वारा 17 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. नपं की इओ सपना सिंह, सीओ रामजीत प्रसाद सिंह आिद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement