25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवरात्र: थावे में मां के दर्शन के साथ उठाएं मेले का लुत्फ

थावे : बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में मां सिंहासनी के दरबार में नवरात्र के मौके पर भक्तों की भीड़ को देख प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक कर रणनीति तैयार की. मां के दर्शन के साथ इस वार भक्त थावे में ऐतिहासिक मेला का भी लुत्फ उठायेंगे. बिहार, यूपी, नेपाल, झारखंड, दिल्ली से आने वाले […]

थावे : बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में मां सिंहासनी के दरबार में नवरात्र के मौके पर भक्तों की भीड़ को देख प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक कर रणनीति तैयार की. मां के दर्शन के साथ इस वार भक्त थावे में ऐतिहासिक मेला का भी लुत्फ उठायेंगे. बिहार, यूपी, नेपाल, झारखंड, दिल्ली से आने वाले भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं.

मंदिर की सुरक्षा के लिए पहले से ही 16 सीसीटीवी कैमरे मौजूद हैं, जिन्हें सही एंगल पर किया जायेगा. इससे पूरे मेला परिसर की निगरानी होगी. नवरात्र को लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
सुरक्षा में कोई चूक न रहे इसके लिए पर्याप्त तैयारी की जा रही है. बीएमपी के जवान वाच टावर पर 24 घंटे तैनात रहेंगे. संतरी दिन और रात ड्यूटी करेंगे. भीड़ नियंत्रण के लिए स्काउट के छात्र-छात्राओं को भी लगाया जायेगा.
थावे मेला परिसर में भी पुलिस के जवान सादे वेश में गतिविधियों पर नजर रखेंगे. चैत नवरात्र में स्वच्छता और विधि व्यवस्था को लेकर दुर्गा मंदिर स्थित किसान भवन में एसडीओ वर्षा सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक की.
इसमें पूजा की तैयारियों को लेकर दुकानदार, दुर्गा मंदिर न्यास समिति सदस्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मंथन किया. बैठक के दौरान एसडीओ ने कहा कि मेला के दौरान अस्थाई शौचालय का निर्माण किया जायेगा.
पानी के टैंकर मेला परिसर में होंगे तैनात
भीषण गर्मी को देखते पानी के दो टैंकर मेला परिसर में श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराये जायेंगे. नंगे पांव श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए टेंट का लगाया जायेगा. बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी. पीएचइडी के वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मेला परिसर में 27 चापाकल चालू अवस्था में हैं.
इसको लेकर स्थानीय दुकानदारों द्वारा आपत्ति जतायी गयी. इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीओ ने मेला परिसर में लगे चापाकलों का निरीक्षण किया तो कई चापाकल बदहाल स्थिति में पाये गये.
हालांकि, मंदिर परिसर में महिलाओं के स्नान को लेकर अभी तक कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है. दूर-दराज से आनेवाली महिला श्रद्धालुओं का ठहराव रात्रि में मंदिर परिसर में ही होता है. लछवार दुर्गा मंदिर में भी पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. बैठक के दौरान सीओ गंगेश झा, वीडियो सुमन सिंह, थानाध्यक्ष विशाल आनंद, डॉ शशिशेखर सिंह, दारोगा प्रसाद, रवि सिंह सहित मंदिर परिसर के दुकानदार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें