गोपालगंज : पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा रेलखंड पर थावे से छपरा जा रही सवारी गाड़ी के चपेट में आने से युवक कई टुकड़ों में बंट गया. आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर शव को इकट्ठा किया. घटना की जानकारी थावे रेल पुलिस को दी गयी. घंटों पुलिस जब मौके पर नहीं पहुंची तो लोगों ने शव का अंतिम संस्कार किया. उधर, घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
Advertisement
ट्रेन की चपेट में आने से कई टुकड़ों में कटा युवक
गोपालगंज : पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा रेलखंड पर थावे से छपरा जा रही सवारी गाड़ी के चपेट में आने से युवक कई टुकड़ों में बंट गया. आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर शव को इकट्ठा किया. घटना की जानकारी थावे रेल पुलिस को दी गयी. घंटों पुलिस जब मौके पर नहीं पहुंची तो लोगों […]
मौके पर लोगों ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के आरार मठिया के दिनानाथ गिरि का पुत्र संजीत गिरि (25 वर्ष) मंगलवार की सुबह नौ बजे लोटा लेकर शौच के लिए रेलवे लाइन के उस पार निकला था. थोड़ी देर के बाद छपरा जा रही सवारी गाड़ी गुजरी. तभी जोर से चिल्लाने की आवाज आयी और ट्रेन के जाने के बाद शव चिथड़ों में बिखरा मिला.
पल भर में उजड़ गयी किरण की दुनिया
अरार मठिया गांव के संजीत गिरि की मौत की खबर जब उसके ससुराल में एकडेरवा में पहुंची तो वहां भी चीत्कार मच गया. कुछ ही दिनों पूर्व संजीत की पत्नी किरण देवी अपने भाई की शादी में मायके गयी हुई थी.
महज तीन वर्ष पूर्व इनकी शादी हुई थी. किरण का पल भर में दुनिया उजड़ गयी. वहीं, शव को देख संजीत की मां बेसुध हो गयी, तो पिता दिनानाथ गिरि खामोश हो चुके थे. इस मौत ने भाइयों पर भी गहरा असर छोड़ा हैं. आस पड़ोस के लोगों के घरों में भी चूल्हा नहीं जला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement