भोरे : भोरे में उस समय बवाल खड़ा हो गया जब कार्य में गड़बड़ी को लेकर नाराज बीडीओ ने कार्यपालक सहायक को प्रखंड नजारत में पीट दिया. इस घटना के बाद कार्यपालक सहायक ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, तो वहीं भोरे बीडीओ के खिलाफ प्रखंडकर्मियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए काला बिल्ला लगा कर प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया.
Advertisement
बीडीओ ने कार्यपालक सहायक को पीटा, कर्मियों ने किया प्रदर्शन
भोरे : भोरे में उस समय बवाल खड़ा हो गया जब कार्य में गड़बड़ी को लेकर नाराज बीडीओ ने कार्यपालक सहायक को प्रखंड नजारत में पीट दिया. इस घटना के बाद कार्यपालक सहायक ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, तो वहीं भोरे बीडीओ के खिलाफ प्रखंडकर्मियों ने कार्य […]
हालांकि, बाद में बीडीओ और कर्मियों के बीच आपसी समझौते के कारण दोपहर बाद कर्मी वापस काम पर लौट गये.
इस घटना को लेकर पूरे दिन प्रखंड कार्यालय का माहौल गर्म रहा. बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव निवासी अवधेश कुमार भोरे प्रखंड कार्यालय में इंदिरा आवास के कार्यपालक पद पर कार्यरत हैं. मंगलवार की देर शाम लगभग 6:43 बजे भोरे के बीडीओ पन्ना लाल ने अवधेश कुमार के मोबाइल पर फोन कर उन्हें प्रखंड कार्यालय के नजारत में बुलाया.
अवधेश कुमार ने थाने में दिये आवेदन में आरोप लगाया है कि उनके कार्यालय पहुंचने पर बीडीओ ने गाली-गलौज करने के साथ ही धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की. उनकी मंशा जान से मारने की थी. इस घटना के तुरंत बाद ही अवधेश कुमार ने स्थानीय थाने में बीडीओ पन्ना लाल के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की.
बुधवार की सुबह जब प्रखंड कार्यालय खुला तो मामले की जानकारी सभी लोगों को हुई. जानकारी होते ही प्रखंड के सभी कर्मी, आरटीपीएस कर्मी, पंचायत में पदस्थापित ऑपरेटर सहित सभी कर्मियों ने एकजुट होकर कार्य का बहिष्कार कर दिया.
इसके बाद कर्मियों ने हाथ में काला बिल्ला बांध कर प्रखंड कार्यालय के मेन गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रखंड कार्यालय में काम बंद होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कर्मियों ने बीडीओ के रवैये से क्षुब्ध होकर सामूहिक स्थानांतरण की मांग की.
दोपहर बाद अपने कार्यालय में पहुंचे बीडीओ को कर्मियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. बाद में बीडीओ और कर्मियों के बीच आपसी समझौते के बाद प्रखंड कार्यालय में कामकाज शुरू हुआ. कर्मियों का आरोप था कि बीडीओ अपने कर्मियों से तानाशाह की तरह व्यवहार करते हैं. वहीं, इस मामले में जब बीडीओ पन्ना लाल से बात की गयी, तो उन्होंने इस पूरी घटना से इन्कार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement