गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिला से दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आयी है. जहां, आठ लोगों ने स्मैक खरीदने के लिए पैसे नहीं मिलने पर दो बहनों पर तलवार व गडासा से हमला कर दिया. इस हमले में दोनों बहने बुरी तरह जख्मी हो गयी. इसके बाद भी वे लोगे यहीं नहीं रुके बल्कि उनसे सोने की चेन भी छीन ली. घटना स्थानीय थाने के खानपुर कला गांव की है. घायल महिला जमील हसन की पत्नी रवीना खातून व उसकी बहन असीमा खातून हैं. इस मामले में रवीना खातून ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में उसने पुलिस को बताया है कि वह अपने घर मे खाना बना रही थी. इसी दौरान कुछ लोग घर में आये और स्मैक खरीदने के लिये जबरदस्ती पैसे की मांग करने लगे. मना करने पर बॉक्स की चाबी मांगने लगे. इससे इन्कार करने पर गाली-गलौज करते हुए गडासे से वार कर जख्मी कर दिया और गले से सोने की चेन भी छीन लिये. उसे बचानेआयी उसकी बहन असीमा खातून के भी सिर पर तलवार से वार कर घायल कर दिया गया. दोनों के चिल्लाने पर सभी लोग डंडे से मारकर उन्हें अधमरा कर दिये. इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल महिला ने शाहनवाज साह, रेयाज साह, सोनू साह, मेराज साह, जमील हसन, मारूफ साह, मकसूद साह व छोटे साह को आरोपित किया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.