गोपालगंज :नगर थाना क्षेत्र के कौशल्या चौक के समीप सोमवार की देर रात निजी क्लिनिक में हाइड्रोसील का ऑपरेशन के दौरान 40 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक थावे थाना क्षेत्र के विदेशी टोला निवासी सकल चौधरी का पुत्र संतु यादव बताया गया है. वह अपने भाई की शादी में पिछले महीने ही विदेश से घर आया था. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर पर ईलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. वहीं, मौत होने के बाद डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी क्लिनिक में ताला बंद कर फरार हैं.
हंगामा कर रहे परिजनों का आरोप है कि सोमवार की देर शाम संतु को ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया. डॉ हसनैन ने मरीज की जांच करने के बाद ऑपरेशन के लिए ओटी कक्ष में लेकर गये, जहां बेहोशी के लिए इंजेक्शन दिया गया. इंजेक्शन देते ही मरीज की मौके पर ही मौत हो गयी. उधर, हंगामा की सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित परिजनों को समझाने में जुटी हुई है. समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम के लिए शव को पुलिस अपने कब्जे में नहीं ले सकी थी.