गोपालगंज : बिहारमें गोपालगंजके थावेमें प्रतिदिन के मारपीट और लड़ाई-झगड़े से तंग आकर पत्नी ने शराबी पति को जेल भिजवा दिया. थावे गोलंबर निवासी रानी देवी अपने पुत्र अंकित कुमार के साथ शनिवार को थाने में पहुंच कर अपने पति की प्रताड़ना को बताते हुए कहा कि उसका पति पन्नालाल सोनी ठेले पर चाउमीन बेचता है और आये दिन शराब और गांजा पीकर घर आता है. रोज हमलोगों के साथ मारपीट करता है. आज सुबह भी शराबी पति कही से शराब पीकर आया और मुझे और बच्चों से मारपीट करने लगा.
रानी देवी की आपबिती सुनने के बाद थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराबी पति को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि शराबी की जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करायी गयी, जहां चिकित्सकों ने शराब पिये होने की पुष्टि कर दी. महिला के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए शराबी को जेल दिया गया है.