कटेया : कटेया में एक मंदिर की सीढ़ियों पर खेल रही सात वर्षीया एक बच्ची को उठाकर खेत में ले जाने के बाद पड़ोसी ने उसे हैवानियत का शिकार बनाया. जब बच्ची खून से लथपथ होकर अचेत हो गयी तो वह उसे छोड़ कर फरार हो गया. घटना की सूचना जब परिजनों को मिली तो […]
कटेया : कटेया में एक मंदिर की सीढ़ियों पर खेल रही सात वर्षीया एक बच्ची को उठाकर खेत में ले जाने के बाद पड़ोसी ने उसे हैवानियत का शिकार बनाया. जब बच्ची खून से लथपथ होकर अचेत हो गयी तो वह उसे छोड़ कर फरार हो गया. घटना की सूचना जब परिजनों को मिली तो उन्हाेंने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.
घटना से पूरा इलाका शर्मसार हो उठा है. मामला सही होने पर युवक के खिलाफ पीड़िता की मां के बयान पर स्थानीय थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपित युवक की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है. उधर, इलाके के लोग पुलिस से न्याय की उम्मीद लगाये हुए हैं.
समाचार लिखे जाने तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला अपनी गोतनी और अपनी सात वर्षीया बच्ची के साथ काली मंदिर में पूजा करने गयी थी. इस दौरान बच्ची मंदिर की सीढ़ियों पर ही खेल रही थी. इसी दौरान उसका पड़ोसी और रिश्ते में बच्ची का चाचा लगने वाला युवक भीम गोंड वहां पहुंचा और उसे वहां से बहला कर पास के खेत में ले जाकर गमछा से मुंह बांध कर दुष्कर्म किया. खून से लथपथ बच्ची जब बेहोश हो गयी, तो उसे उठा कर मंदिर के पास रख दिया.
जब उसकी मां मंदिर से पूजा कर बाहर आयी, तो बच्ची को बेहोश देख कर उसके होश उड़ गये. आनन-फानन में बच्ची को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. वहां बच्ची ने होश में आने के बाद पूरी बात अपनी मां को बतायी. बाद में महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी की देखरेख में बच्ची का मेडिकल हुआ. जहां सरिता कुमारी ने मां का बयान दर्ज करते हुए कटेया थानाध्यक्ष गौतम कुमार को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भेज दिया. इसके आधार पर कटेया में पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मां के बयान पर पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज, छापेमारी में जुटी पुलिस
पुलिस ने आरोपित युवक की तलाश में छापेमारी की तेज
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस : एसपी
कटेया में मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आते ही पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इस कांड में जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायी जायेगी.
राशिद जमां, एसपी, गोपालगंज