10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD विधायक का जय हिंद बोलने से परहेज वाला वीडियो हुआ वायरल, देखें

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली से राजद विधायक मोहम्मद नेमतुल्लाह का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक छात्र नेताजी से पूछ रहा है कि भारत माता की जय और जय हिंद के साथ जय बिहार में क्या अंतर है. इसी सवाल पर विधायक जी भड़क गये और सवाल पूछने […]

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली से राजद विधायक मोहम्मद नेमतुल्लाह का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक छात्र नेताजी से पूछ रहा है कि भारत माता की जय और जय हिंद के साथ जय बिहार में क्या अंतर है. इसी सवाल पर विधायक जी भड़क गये और सवाल पूछने वाले छात्र से पूछ बैठे की तुम कौन हो. पढ़े लिखे हो की नहीं. दरअसल, बरौली के कहला हाइस्कूल में स्वाधीनता दिवस के मौके पर झंडोतोलन का कार्यक्रम था. इसी कार्यक्रम के बाद मो० नेमतुल्लाह को विधायक मद से बने स्कूल के कमरे का उद्घाटन करना था. लेकिन, झंडोतोलन के बाद जैसे ही विधायक जाने के लिए तैयार हुए. तभी एक छात्र ने उनसे पूछ दिया की व भारत माता की जय और जय हिंद और जय बिहार में क्या अंतर है.

बस इसी सवाल पर विधायक भड़क गये. इस वीडियो में विधायक को यह कहते हुए सुना गया की जय हिंद और जय बिहार बोल दिया गया. फिर, भारत माता की जय क्यों बोला. जय हिंद क्या होता है. तुम कौन हो . पढ़े लिखे हो की जाहिल हो. भारत माता की जय बोलता है. जय हिंद क्या है. जय बिहार क्या है. बरौली के राजद विधायक का यह विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें-
बिहार में बाढ़ : झकझोर देने वाली त्रासदी से दो चार हो रहे हैं लोग, फिर भी उम्मीद अभी जिंदा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें