16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: अब बिहार में सिंचाई नेटवर्क होगा दोगुना, इस नदी पर जल्द बनेगा चेक डैम

Bihar News: बिहार में सिंचाई और जल संरक्षण (वाटर कंजर्वेशन) को मजबूत बनाने के लिए सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. जिले के टिकारी प्रखंड के पंचमहला गांव में मोरहर नदी पर चेक डैम निर्माण को मंजूरी दे दी गई है. इस प्रोजेक्ट पर करीब 27.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

Bihar News: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को बताया कि टिकारी प्रखंड के पंचमहला ग्राम के उत्तर स्थित मोरहर नदी पर चेक डैम निर्माण कार्य को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है. इस योजना पर कुल 27 करोड़ 50 लाख 41 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार प्रदेश में सिंचाई और जल संरक्षण से जुड़े ढांचे को मजबूत बनाने पर लगातार काम कर रही है. वर्ष 2005 की तुलना में आज बिहार में सिंचाई का एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया जा चुका है, जिससे लाखों किसानों को लाभ मिल रहा है.

इन जगहों पर बांध विस्तार योजना को मिली मंजूरी

सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि हाल ही में गया जिले के बोधगया प्रखंड के बतसपुर पंचायत और आसपास के तीन पंचायतों को बाढ़ से बचाने और सिंचाई उपलब्ध कराने के लिए बतसपुर वीयर में 24 करोड़ रुपये की लागत से बांध विस्तार योजना को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा दरभंगा जिले के बेनीपुर प्रखंड स्थित धेरूख गांव में भी करीब 26 करोड़ रुपये की लागत से पुरानी कमला नदी पर गेटेड वीयर और उससे जुड़े निर्माण कार्यों को हरी झंडी दी गई है.

आसपास के गांवों को मिलेगी पानी की सुविधा

अब मोरहर नदी पर बनने वाला यह चेक डैम इलाके के किसानों के लिए सिंचाई और जल संरक्षण के लिहाज से बेहद उपयोगी साबित होगा. इसके निर्माण से न सिर्फ खेती की उपज बढ़ेगी, बल्कि आसपास के गांवों को भी पानी की पर्याप्त सुविधा मिल सकेगी.

सिंचाई नेटवर्क का हुआ विस्तार

साल 2005 की तुलना में आज बिहार में सिंचाई व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. एक समय जहां किसानों को पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ती थी और सिंचाई का नेटवर्क सीमित था, वहीं अब राज्य सरकार के प्रयासों से बड़े पैमाने पर नहरों, बांधों और चेक डैम जैसी योजनाओं का विस्तार किया गया है. इसका नतीजा है कि पहले की तुलना में कहीं ज्यादा खेतों तक पानी पहुंच रहा है.

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel