21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभा कॉलेज में नहीं, स्कूलों में पनपती है : प्रोवीसी

प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सीयूएसबी के प्रोवीसी डॉ ओपी राय ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अगर चंद लोग मानव को ‘मानवबम’ तैयार कर सकते हैं, तो शिक्षक ‘महामानव’ क्यों नहीं. ‘महामानव’ बनाने में कहीं न कहीं चूक हो रही है. इसके पीछे सबसे पहले शिक्षक, अभिभावक […]

प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सीयूएसबी के प्रोवीसी डॉ ओपी राय ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अगर चंद लोग मानव को ‘मानवबम’ तैयार कर सकते हैं, तो शिक्षक ‘महामानव’ क्यों नहीं. ‘महामानव’ बनाने में कहीं न कहीं चूक हो रही है.
इसके पीछे सबसे पहले शिक्षक, अभिभावक या स्वयं छात्र दोषी हैं. छात्र-छात्राओं को तराश कर प्रतिभावान बनाने का काम स्कूलों में ही होता है न कि कॉलेजों में. लिहाजा, बेसिक शिक्षा के दौरान शिक्षक, अभिभावक व स्टूडेंट्स की भूमिका अहम हो जाती है. उन्होंने कहा कि सिर्फ एक गलत शिक्षक की नियुक्ति, उसके कार्यकाल में आनेवाले हजारों छात्र-छात्राओं के भविष्य को प्रभावित कर देता है.
बेहतर भविष्य के लिए निरंतर मेहनत की जरूरत : डॉ इसलाम
गया काॅलेज के प्रिंसिपल एमएस इसलाम ने कहा कि प्रतिभावान बनने व उसे बरकरार रखने के लिए निरंतर कड़ी मेहनत की जरूरत होती है. ऐसे विद्यार्थी, जो निरंतरता को बरकरार रखते हैं, वे न केवल स्कूल बल्कि राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय फलक पर भी परचम लहराते हैं. उन्होंने एकता भवन में मौजूद छात्र-छात्राओं से कड़ी मेहनत की बदौलत बेहतर करने और समाज व देश के विकास में आगे आने की अपेक्षा जतायी. उन्होंने कहा कि विकास की उम्मीदें सिर्फ प्रतिभावालों से ही की जाती हैं, इसलिए प्रतिभा को सम्मान देना भी एक बड़ा काम है. इससे हौसला अफजाई होती है.
देश के िवकास में लगायेंगे चार चांद : वर्णवाल
समाजसेवी राजू वर्णवाल ने कहा कि समारोह के तहत सम्मानित होनेवाले बच्चे आनेवाले दिनों में समाज व देश के विकास में चार चांद लगायेंगे. यह उम्मीद सभी प्रतिभावान बच्चों से है. इसके लिए उन्हें और अधिक मेहनत करनी होगी. गया काॅलेज के एमसीए विभाग के हेड आरकेपी यादव ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह एक बेहतरीन पहल है. इससे बच्चों का हौसला बढ़ता है. उनमें प्रतियोगिता का भाव भी उत्पन्न होता है.
प्रतिभाशाली बच्चे देंगे देश को नया आयाम : परीक्षा नियंत्रक
मगध यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक नंदकुमार यादव ने कहा कि परीक्षा में बेहतर करने के पीछे लगन व मेहनत होती है. बच्चों को प्रतिभावान बनाने में उनके अभिभावकों ने अहम भूमिका निभायी है. उम्मीद है ये बच्चे देश के अच्छे नागरिक बनेंगे और देश व समाज को विकास का नया आयाम देंगे.
प्रतिभा को सम्मानित करना प्रभात खबर की खासियत : सदय
वरिष्ठ साहित्यकार गोवर्द्धन प्रसाद सदस्य ने कहा कि प्रतिभा को पहचान कर उन्हें सम्मानित करना सराहनीय है. यह खासियत प्रभात खबर में बखूबी है. यही वजह है कि प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान की चर्चा दूर-दूर तक होती है. उन्होंने कहा कि प्रतिभा व मेहनत दो अलग-अलग चीज है. प्रतिभा है, पर मेहनत का नामोनिशान नहीं है, तो कोई लाभ नहीं है. लिहाजा विद्यार्थी जीवन में मेहनत अहम है.
जीवन भर याद रहेगा यह सम्मान आइटी हेड
गया काॅलेज के आइटी हेड नंदकुमार सिंह ने कहा कि बच्चे प्रतिभावान साबित होते हैं. सभी लोगों को खुशी होती है. उनसे उम्मीदें बंधने लगती हैं. उन्हें प्रतिभावान बने रहने के लिए सम्मानित करने का काम भी अहम है. प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान प्रतिभावान बच्चों को जीवन भर याद रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें