बोधगया : भाकपा-माओवादी जैसे नक्सली संगठन द्वारा शिक्षण सहित अन्य सरकारी संस्थानों पर हमला किये जाने की आशंका पर गृह मंत्रालय काफी गंभीर है.
ऐसे महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय ने जीआइएस से संबंधित मैप बनाने के लिए मगध विश्वविद्यालय (एमयू) प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. इस बाबत सरकार के उप सचिव विमलेश कुमार झा, शिक्षा विभाग के उप सचिव उपेंद्र नारायण महतो व निदेशक (उच्च शिक्षा) प्रो (डॉ) खालिद मिर्जा का पत्र एमयू प्रशासन को प्राप्त हुआ है. पत्र में निदेशक (उच्च शिक्षा) ने कहा है कि गृह मंत्रालय की अतिनक्सलग्रस्त गया जिले का जियोग्राफिकल इन्फार्मेशन सिस्टम से संबंधित मैप बनाने की योजना है. इस रिपोर्ट बनाने में गृह मंत्रालय द्वारा भेजे गये फॉरमेट का प्रयोग किया जाये. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय के अनुसार देश के 35 जिले अतिनक्सलग्रस्त हैं.
इस सूची में बिहार के गया, नवादा, मुजफ्फरपुर, आैरंगाबाद, बांका व जमुई भी हैं. इन जिलों में शिक्षण सहित अन्य सरकारी संस्थानों पर भाकपा-माओवादी व अन्य नक्सली संगठनों द्वारा हमला किये जाने की आशंका को लेकर गृह मंत्रालय ने जीआइएस मैप बनाने का निर्णय लिया. इस मैप के जरिये एमयू का देशांतर व अक्षांश सहित अन्य जानकारियां जुटायी जायेंगी, ताकि विपरीत परिस्थितियों में जीआइएस का लाभ उठाया जा सके. इस सिस्टम के जरिये खुफिया जानकारियां भी जुटायी जा सकती हैं.