9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों में मारपीट, चार लोग भेजे गये जेल

दो पक्षों में मारपीट, चार लोग भेजे गये जेल डोभी. रानीचक गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक लोग घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, बसंत यादव व रामस्वरूप यादव दोनों गोतिया हैं. दोनों में वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. रामस्वरूप यादव नया मकान बना रहा है. छत की […]

दो पक्षों में मारपीट, चार लोग भेजे गये जेल डोभी. रानीचक गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक लोग घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, बसंत यादव व रामस्वरूप यादव दोनों गोतिया हैं. दोनों में वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. रामस्वरूप यादव नया मकान बना रहा है. छत की ढलाई के लिए सेटरिंग लगा रहा था कि बुधवार को बसंत यादव व रामस्वरूप यादव में बंटवारा को लेकर बहस हो गया. इसके कारण बसंत यादव अपने सहयोगी के साथ रामस्वरूप यादव के घर पर घुस कर मकान के सेटरिंग तोड़ने लगा. इससे दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. इस घटना में रामस्वरूप यादव के बेटे यशवेंद्र यादव घायल हो गया. दोनों पक्षों ने डोभी थाने में एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया. वहीं, प्रशासन ने दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया. गिरफ्तार होने वालों में एक पक्ष से बसंत यादव व बासुदेव यादव और दूसरे पक्ष से रवींद्र यादव व यशवेंद्र यादव हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट हुई है. दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ग्रामीणों ने एक चोर को किया पुलिस के हवाले डोभी. नावाडही गांव के लोगों ने स्थानीय निवासी दीपक मिस्त्री चोरी करते पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात नवाडीह निवासी संजय मिस्त्री के घर में उसी गांव के दीपक मिस्त्री चोरी के इरादे से घुसा था. घरवालों की नींद खुल जाने के कारण दीपक मिस्त्री छत पर से कूद कर भागने लगा, जिससे वह घायल हो गया. वहीं, संजय मिस्त्री के लोगों के हल्ला करने पर पहुंच ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिसकर्मियों को सौंप दिया. इस घटना की पुष्टि थानाप्रभारी विनय कुमार ने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें