नगर पंचायत बोर्ड की बैठक आजटिकारी. नगर पंचायत बोर्ड की की बैठक गुरुवार को होगी. नगर पंचायत अध्यक्षा सिंधु जैन ने बताया कि बोर्ड की बैठक में पेयजल समस्या व अन्य विकास कार्यों के क्रियान्वयन के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जायेंगी. यह बैठक नगर पंचायत सभाकक्ष में होगी. पंचानपुर में खुली पनशालाटिकारी. बढ़ती गरमी को देखते हुए पंचानपुर बाजार में पनशाला खोली गयी है. इस दौरान नागमणि, जितेंद्र कुमार, रणधीर कुमार मुकेश कुमार व मोहम्मद रिंकू ने बताया कि पंचानपुर हर रोज हजाराें की संख्या में आसपास के गांवों से बाजार करने लोग पहुंचते हैं. गरमी में पानी के लिए लोगों को इधर-उधर न भटकना पड़े, इस बात को ध्यान में रखकर पनशाला खोली गयी है. पनशाला खुलने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी. दस्तावेज नवीस समेटने लगे आशियाना फोटो- टिकारी वन कैप्शन: अपना आशियाना हटाते दस्तावेज नवीस.टिकारी. निबंधन कार्यालय के परिसर में बुधवार को दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. दस्तावेज नवीस सरकारी आदेश के बाद कार्यालय परिसर से अपना आशियाना समेटते नजर आये. आशियाना हटाने के सरकारी आदेश के बाद नवीसों में काफी मायूसी है. इस संबंध में दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव राजू कुमार व वृजनंदन प्रसाद ने बताया कि स्थानीय दस्तावेज नवीसों द्वारा जिला संघ कार्यालय के पास त्राहिमाम संदेश भेजा गया है. सरकार अगर जल्द हमलोगों को न्याय नहीं देती है, तो हमलोग न्यायालय की शरण में जायेंगे.
BREAKING NEWS
नगर पंचायत बोर्ड की बैठक आज
नगर पंचायत बोर्ड की बैठक आजटिकारी. नगर पंचायत बोर्ड की की बैठक गुरुवार को होगी. नगर पंचायत अध्यक्षा सिंधु जैन ने बताया कि बोर्ड की बैठक में पेयजल समस्या व अन्य विकास कार्यों के क्रियान्वयन के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जायेंगी. यह बैठक नगर पंचायत सभाकक्ष में होगी. पंचानपुर में खुली पनशालाटिकारी. बढ़ती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement