21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआइआरएफ रैंकिंग में सीयूएसबी नंबर वन

एनआइआरएफ रैंकिंग में सीयूएसबी नंबर वनयूनिवर्सिटी काे देशभर में 94वां स्थानफाेटाे-सनत सीयूएसबी 1,2 मुख्य संवाददाता, गयाकेंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) द्वारा घाेषित नेशनल इंस्टीट्यूटशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) काे राज्य में नंबर वन यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला है. सीयूएसबी के कुलपति प्राेफेसर हरीश चंद्र सिंह राठाैर ने बुधवार काे […]

एनआइआरएफ रैंकिंग में सीयूएसबी नंबर वनयूनिवर्सिटी काे देशभर में 94वां स्थानफाेटाे-सनत सीयूएसबी 1,2 मुख्य संवाददाता, गयाकेंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) द्वारा घाेषित नेशनल इंस्टीट्यूटशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) काे राज्य में नंबर वन यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला है. सीयूएसबी के कुलपति प्राेफेसर हरीश चंद्र सिंह राठाैर ने बुधवार काे यूनिवर्सिटी परिवार काे पटना स्थित बीआइटी अॉडिटाेरियम में संबाेधित किया. उन्हाेंने कहा कि यूनिवर्सिटी काे राज्य के विश्वविद्यालयाें की श्रेणी में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त हुआ, जाे हम सबसे के लिए खुशी की बात ही. हमें इसका गर्व है. उन्हाेंने कहा कि इस यूनिवर्सिटी काे देशभर में 94वां स्थान प्राप्त हुआ है, जाे हमारी अपेक्षाआें के अनुरूप नहीं है. फिर भी हमें इस रैंकिंग से प्राेत्साहित हाेने की जरूरत है, ताकि आनेवाले वर्षाें में हमारी रैंकिंग में व्यापक सुधार आये. प्राेफेसर राठाैर ने कहा कि एनआइआरएफ रैंकिंग के अनुसार हमारे पास एक नया विश्वविद्यालय हाेने के बावजूद गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व शाेध के उचित साधन व संसाधन माैजूद हैं. उन्हाेंने कहा कि यूनिवर्सिटी काे साै में से 48.89 अंक मिले जाे कि हकीकत में 75 अंकाें के आधार पर दिया गया है. ऐसा इसलिए कि सीयूएसबी फिलहाल अपने भवन में नहीं है. इसलिए 25 अंकाें में एक भी अंक प्राप्त नहीं हुआ. अगर भवन व खेलकूद के संसाधनाें आदि की सुविधा माैजूद हाेती ताे सीयूएसबी काे देश के सर्वश्रेष्ठ 20-25 संस्थानाें में रैंकिंग मिलती. कुलपति ने कहा कि इस रैंकिंग काे हमें सकारात्मक रूप में लेना चाहिए आैर आगे की तैयारियाें में जुट जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें