14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्साइज टैक्स के विरोध लोगों ने जाम की सड़क

एक्साइज टैक्स के विरोध लोगों ने जाम की सड़क डोभी. 2 जाम हटाते प्रशासन डोभी. डोभी के चतरा मोड़ के पास एसएसवी व एएसएस के बिहार प्रदेश के बैनर तले जगरूकता अभियान के तहत स्वर्णकारों ने केंद्र सरकार द्वारा लगाये गये एक्साइज टैक्स के विरोध में एनएच दो को जाम कर दिया व केंद्र सरकार […]

एक्साइज टैक्स के विरोध लोगों ने जाम की सड़क डोभी. 2 जाम हटाते प्रशासन डोभी. डोभी के चतरा मोड़ के पास एसएसवी व एएसएस के बिहार प्रदेश के बैनर तले जगरूकता अभियान के तहत स्वर्णकारों ने केंद्र सरकार द्वारा लगाये गये एक्साइज टैक्स के विरोध में एनएच दो को जाम कर दिया व केंद्र सरकार के विरुद्ध नारे लगाये. इस मौके पर पटना स्वर्णकार समाज व शोध संस्थान के अध्यक्ष अरुण वर्मा, स्वर्ण व्यवसाय पटना सिटी के अध्यक्ष शाशि शेखर रस्तोगी, त्रिलोकिया संघ के सचिव अरुण कुमार व जिला से आये स्वर्णकारों ने एनएच संख्या टू पर प्रदर्शन किया. इससे सड़क अवरुद्ध हो गयी. प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद सड़क जाम हटा. रामनवमी को लेकर विहिप की बैठकपरैया. परैया स्थित शिव मंदिर धर्मशाला में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्त्ता पंकज कुमार, सुधांशु कुमार, जितेंद्र कुमार, जीतू भागवत प्रसाद आदि के द्वारा 15 अप्रैल को होने वाली रामनवमी पूजा को लेकर एक बैठक की गयी. बैठक में रामनवमी के के अवसर पर जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया़ साथ ही उस दिन दुकानदारों से आग्रह किया गया की वे अपनी दुकानें 12 बजे से बंद कर इस ऐतिहासिक जुलूस में शामिल हों. पंचायत रोजगार सेवक का सरकारी मोबाइल गुमपरैया. परैया थाने में थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी पंचायत रोजगार सेवक उदित पासवान के सरकारी मोबाइल के गुम होने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया जाता है कि घर से बाजार जाने के क्रम में उसका मोबाइल कही गिर गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें