22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवस्था: मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों के खान-पान के चार्ट में बदलाव, एक से मरीजों को मिलेगी डाइट

गया: एक अप्रैल से मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को डाइट चार्ट के अनुसार भोजन दिया जायेगा. मरीजों को मिलनेवाले भोजन में अस्पताल प्रबंधन ने फेरबदल किया है. पहला बदलाव तो यह कि अभी मिलनेवाले भोजन की क्वांटिटी व क्वालिटी में फर्क कर दिया गया है. इसके लिए प्रत्येक मरीज को भोजन देने में […]

गया: एक अप्रैल से मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को डाइट चार्ट के अनुसार भोजन दिया जायेगा. मरीजों को मिलनेवाले भोजन में अस्पताल प्रबंधन ने फेरबदल किया है. पहला बदलाव तो यह कि अभी मिलनेवाले भोजन की क्वांटिटी व क्वालिटी में फर्क कर दिया गया है.

इसके लिए प्रत्येक मरीज को भोजन देने में होनेवाले खर्च को भी बढ़ा दिया गया है. दूसरा यह कि मरीजों को उनकी जरूरतों के हिसाब से भोजन मिल सके, इसके लिए पूरी प्लानिंग कर ली गयी है. इसके लिए आठ तरह की डाइट का निर्धारण किया गया है. अस्पताल अधिकारियों की एक कमेटी भी बना दी गयी है. यह पूरी व्यवस्था एक अप्रैल से शुरू हो जायेगी.

विशेषज्ञ तय करेंगे मरीजों की डाइट : मरीजों को मिलनेवाले भोजन का ब्योरा संबंधित विभाग के एचओडी के जिम्मे होगा. अस्पताल अधीक्षक डाॅ सुधीर कुमार सिन्हा ने सभी एचओडी के साथ इस मामले में विचार-विमर्श कर लिया है. एचओडी की ही देखरेख में उनके वार्ड इंचार्ज मरीजों और उन्हें दिये जानेवाले भोजन के प्रकार की सूची तैयार करेंगे. इसके साथ ही एक और बदलाव किया गया है. अब तक मरीजों के परिजनों को मरीज के भोजन के लिए वार्ड के बाहर जा कर भोजन लेना होता है, लेकिन अब एक अप्रैल से भोजन मरीजों को उनके बेड पर ही दिया जायेगा.
डाइट चार्ट
फुल डाइट (नाॅर्मल)
सुबह का नाश्ता – ब्रेड, दूध, केला व सेव
दोपहर व रात का भोजन – चावल, दाल, सब्जी, दही/मट्ठा/पनीर (इनमें से कोई एक)
हॉफ डाइट (चिल्ड्रेन)
सुबह का नाश्ता – बन ब्रेड, दूध, अंडा, सेव व केला
दोपहर व रात का भोजन – चावल, दाल, सब्जी , दही/मट्ठा/पनीर (इनमें से कोई एक)
सॉफ्ट ब्लैंड डाइट
नाश्ता सुबह – शाम – ब्रेड, दूध, अंडा, सेव, केला व संतरा
डायबिटिक डाइट
सुबह का नाश्ता – ब्रेड, दूध व सेव
दोपहर व रात का भोजन – रोटी, दाल, सब्जी, दही/मट्ठा/पनीर (इनमें से कोई एक)
पोस्ट ऑपरेटिव डाइट
सुबह का नाश्ता – ब्रेड, दूध व सेव
भोजन- खिचड़ी, चोखा व दही
लो प्रोटीन डाइट
सुबह का नाश्ता – ब्रेड, मक्खन, सेव, साबुदाना व खीर
दोपहर व रात का भोजन – चावल, दही, सब्जी व साबुदाना टिक्की
लिक्विड डाइट
सुबह का नाश्ता – फ्रूट जूस
दोपहर व रात का भोजन – दूध व सूप
डीवीटी डाइट
सुबह का नाश्ता – क्लीयर फ्ल्यूड अोआरएस
दोपहर व शाम का भोजन – मौसमी का जूस या हरे नारियल का पानी, बटर मिल्क या लस्सी, माड़ के साथ चावल, दही, कच्चे केले का चोखा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें