21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल्स टैक्स विभाग का बोधगया रिजेंसी होटल में छापा

गया: वित्तीय वर्ष 2015-16 के खत्म होने के दिन नजदीक आते ही वाणिज्य विभाग ने सेल्स टैक्स की वसूली को लेकर अभियान तेज कर दिया है. सेल्स टैक्स के बकायेदारों के यहां छापेमारी के साथ ही गड़बड़ी पाये जाने पर पेनाल्टी के साथ सेल्स टैक्स की वसूली की जा रही है. इसी क्रम में विभाग […]

गया: वित्तीय वर्ष 2015-16 के खत्म होने के दिन नजदीक आते ही वाणिज्य विभाग ने सेल्स टैक्स की वसूली को लेकर अभियान तेज कर दिया है. सेल्स टैक्स के बकायेदारों के यहां छापेमारी के साथ ही गड़बड़ी पाये जाने पर पेनाल्टी के साथ सेल्स टैक्स की वसूली की जा रही है.

इसी क्रम में विभाग के पदाधिकारियों ने गुरुवार को बोधगया स्थित बोधगया रिजेंसी होटल में छापेमारी कर जांच की. वाणिज्य कर उपायुक्त नंदकिशोर राज ने बताया कि बोधगया रिजेंसी होटल में ठहरनेवाले ग्राहकों की संख्या को लेकर विभाग को गलत सूचना दी जा रही थी. उन्होंने बताया कि होटल में ठहरनेवाले ग्राहकों की संख्या पुलिस विभाग को ज्यादा व वाणिज्य विभाग को कम बतायी जा रही थी. इससे विभाग को टैक्स के रूप में प्राप्त होनेवाला आय भी कम हो रहा था.

उन्होंने बताया कि होटल प्रबंधन द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष टैक्स के रूप में 20 लाख रुपये कम जमा कराये गये हैं. इस कारण जांच की जा रही है. साथ ही, रेस्टोरेंट में वैट के रूप में साढ़े 14 प्रतिशत की जगह साढ़े 13 प्रतिशत टैक्स लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही कुल टैक्स व पेनाल्टी निर्धारित की जा सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें