भगवान अग्रसेन की रथयात्रा पहुंची गया, किया नगर भ्रमणफोटोअग्रसेन भवन में पूजा, आरती व भजन-कीर्तन के बाद बांटा गया प्रसादमुख्य संवाददाता, गयाराजस्थान के अग्राेहा से शुरू देश के विभिन्न राज्याें से हाेते हुए पटना के रास्ते बुधवार की शाम पांच बजे भगवान अग्रसेन की रथयात्रा गया पहुंची. पटना-गया राेड के कंडी नवादा के पास गया के अग्रवाल समाज के लाेगाें ने रथयात्रा का भव्य स्वागत किया. इसके बाद रथयात्रा किरानी घाट स्थित अग्रसेन भवन पहुंची. वहां से फिर नगर भ्रमण किया. शहर के विभिन्न मार्गाें से गुजरते हुए रथयात्रा अग्रसेन भवन पहुंची. नगर भ्रमण में अग्रवाल समाज के हजाराें महिला, पुरुष, युवा-युवती शामिल थे. कार्यक्रम के संयाेजक सेंट्रल बिहार चैंबर अॉफ काॅमर्स के अध्यक्ष हरि केजरीवाल ने बताया कि अग्रसेन भवन में पूजा, आरती व भजन-कीर्तन के बाद भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया. रथयात्रा में 15 लाेग साथ चल रहे हैं. रथयात्रा का उद्देश्य समाज में शांति, सद्भावना व प्रेम स्थापित करना है. कमजाेर वर्ग के लाेगाें काे सहायता करना, राेजगार के लिए प्रेरित करना, अग्रवाल समाज के लाेगाें काे संगठित करना है. रथयात्रा का स्वागत श्री केजरीवाल के अलावा विपेंद्र अग्रवाल, शिव कैलाश डालमिया उर्फ मुन्ना डालमिया, विनाेद जसरापुरिया, शिरिष प्रकाश, राम बाबू अग्रवाल, शंकर अग्रवाल व रामजी अग्रवाल समेत अन्य शामिल थे. रथयात्रा गुरुवार की सुबह आैरंगाबाद के लिए रवाना हाे जायेगी.
BREAKING NEWS
भगवान अग्रसेन की रथयात्रा पहुंची गया, किया नगर भ्रमण
भगवान अग्रसेन की रथयात्रा पहुंची गया, किया नगर भ्रमणफोटोअग्रसेन भवन में पूजा, आरती व भजन-कीर्तन के बाद बांटा गया प्रसादमुख्य संवाददाता, गयाराजस्थान के अग्राेहा से शुरू देश के विभिन्न राज्याें से हाेते हुए पटना के रास्ते बुधवार की शाम पांच बजे भगवान अग्रसेन की रथयात्रा गया पहुंची. पटना-गया राेड के कंडी नवादा के पास गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement