17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत

ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत प्रतिनिधि, इमामगंज इमामगंज थाना क्षेंत्र के वंशी-पुरुषोत्तमपुर सड़क पर डाकस्थान के पास ऑटो के चकमा देने के कारण ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गयी. इस हादसे में एक अन्य मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इमामगंज में प्रारंभिक इलाज […]

ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत प्रतिनिधि, इमामगंज इमामगंज थाना क्षेंत्र के वंशी-पुरुषोत्तमपुर सड़क पर डाकस्थान के पास ऑटो के चकमा देने के कारण ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गयी. इस हादसे में एक अन्य मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इमामगंज में प्रारंभिक इलाज के बाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. घटना के संबंध में एएसआइ महेंद्र तिवारी ने बताया कि ऑटो द्वारा चकमा देने के कारण ट्रैक्टर पलटने से कुंडीलपुर गांव निवासी 18 वर्षीय संदीप भूइंया की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उजयार बहेरा गांव के रहनेवाले अरविंद भारती गंभीर रूप से घायल हो गये. शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया गया. शिक्षा से ही कमाया जा सकता है नाम : प्रसादनेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल अकादमी का नौवां वार्षिकोत्सव मनाफोटो-फीता काट कर वार्षिकोत्सव का उद्घाटन करते विधान पार्षद उपेंद्र प्रसाद व अन्य.प्रतिनिधि, इमामगंजसलैया गांव स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल अकादमी का नौवां वार्षिकोत्सव मनाया गया. समारोह का उद्घाटन विधान पार्षद उपेंद्र प्रसाद व प्रधानाध्यापक रंजीत सिंह आदि लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. समारोह में वक्ताओं ने कहा कि बच्चों में संस्कार के साथ-साथ अनुशासन का होना जरूरी है. इस सुदूरवर्ती इलाके में यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र ज्योति जलाने का काम कर रहा है. विद्यालय के छात्र-छात्राओं में ग्रुप डिस्कशन, नृत्य, काॅमेडी, कव्वाली व भाषण आदि प्रतियोगिताएं हुईं. समारोह को संबोधित करते हुए विधान पार्षद उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे नाम कमाया जा सकता है. शिक्षकों को भी चाहिए कि वे इस क्षेत्र के बच्चों में संस्कार के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें, ताकि वे भी अच्छे पदों पर आसीन हो सकें. इस मौके पर शमीम अहमद, इनाम खान, रामदेव प्रसाद, राजेश कुमार, शिक्षक अनवर खान, राकेश कुमार, खुशनुद आलम, अर्जुन दास, महेंद्र दास, संगीता कुमारी व रूपम कुमारी सहित अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें