चुनरीदार सूती साड़ियों की होती है सर्वाधिक डिमांड
गया :छठ पूजा के अवसर पर इस वर्ष 1.6 करोड़ रुपये की साड़ी के कारोबार का अनुमान है. लोगों के बीच किये गये सर्वेक्षण के अनुसार, इस वर्ष शहर के करीब 40 हजार परिवारों के घर छठ पूजा होने की संभावना है. इसके अनुसार करीब 40 हजार छठ व्रतियों द्वारा साड़ियों की खरीदारी की जायेगी. इस व्यापार से जुड़े कारोबारियों के अनुसार, इस वर्ष सूती साड़ियों की रेंज दो सौ से लेकर 12 सौ रुपये के बीच दुकानों में उपलब्ध है.
अधिकतर छठ व्रती महिलाएं सूती साड़ियों में चुनरीदार साड़ियों की ज्यादा खरीदारी करती हैं. दो कारोबारियों से बातचीत के अनुसार, अधिकतर व्रती महिलाएं सामान्य स्तर की साड़ियों की खरीदारी करती हैं. ऊंचे दाम की साड़ी खरीद करनेवाली व्रती महिलाओं की संख्या न के बराबर होती है. दुकानदारों द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इस वर्ष छठ पूजा के मौके पर करीब 40 हजार साड़ियों की बिक्री होने का अनुमान है.
औसतन चार सौ रुपये की साड़ी यदि छठ व्रती महिलाओं द्वारा खरीदी जाती है, तो कुल मिला कर 1.6 करोड़ रुपये के कारोबार होने का अनुमान लगाया जा सकता है. इधर, कुछ पुरुष वर्ग के लोग भी छठ व्रत करते हैं. इनकी संख्या बहुत कम होती है. इनके द्वारा धोती का उपयोग किया जाता है. इस वर्ष एक सौ रुपये से लेकर छह सौ रुपये की रेंज में धोती बाजारों में बेची जा रही है.