गया : आंखों में जलन होने की शिकायत लेकर सैकड़ों मोहल्ले वासी अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. इससे अस्पताल में अफरातफरी मच गयी. बुधवार की रात नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत एक आयोजित कार्यक्रम में लोग शामिल थे. सभी लोगों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.
मामले की सूचना मिलते ही एसडीओ मनोज कुमार अस्पताल पहुंचे और लोगों से मिल कर मामले की विस्तृत जानकारी ली. वहीं, बेहतर इलाज के लिए प्रभारी अनुमंडल उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार सिंह से बातचीत की. इस घटना में बच्चे, बूढ़े, महिला, पुरुष सहित कार्यक्रम में शामिल कई लोगों की आंखों में जलन थी और आंखें लाल थीं. बताया जाता है कि जिले के टेकरी रानीगंज इलाके में पुण्यतिथि के कार्यक्रम में लोग पहुंचे थे. वहां लगी लाइट के अल्ट्रावॉयलेट रेडियशन के कारण लोगों की आंखों में जलन की शिकायत होने लगी.
इस संबंध में जयप्रकाश नारायण अस्पताल गया के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ चंद्रशेखर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम पहुंची और पीड़ित मरीजों का इलाज किया गया. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रसाद ने बताया की लाइट के चलते अल्ट्रावॉयलेट रेडिएशन के कारण सभी को कॉन्जंक्टिवायटिस है. उन्होंने बताया कि यदि किसी तरह की कोई दिक्कत हो, तो जयप्रकाश नारायण अस्पताल या मेडिकल कॉलेज में जा कर दिखा लें, वैसे दो-तीन दिन में सभी ठीक हो जायेंगे. सभी पीड़ितों को दवा दी जा रही है. सभी स्वस्थ्य हैं. क्षेत्रीय विधायक अभय कुशवाहा एवं टिकारी एसडीओ मनोज कुमार अस्पताल में कैंप कर पूरी घटना चक्र पर नजर रखे हैं.