9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : जाम के दौरान पथराव में दारोगा घायल, पुलिस ने की फायरिंग

कैदी की मौत के बाद शव नहीं सौंपने से लोगों में आक्रोश गया-रजौली हाइवे को करीब छह घंटे तक रखा जाम टनकुप्पा (गया) : प्रखंड के महेर गांव निवासी कैदी महेंद्र यादव की मौत के 24 घंटे बाद भी शव परिजनों को नहीं सौंपे जाने से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार की सुबह सड़क जाम कर […]

  • कैदी की मौत के बाद शव नहीं सौंपने से लोगों में आक्रोश
  • गया-रजौली हाइवे को करीब छह घंटे तक रखा जाम
टनकुप्पा (गया) : प्रखंड के महेर गांव निवासी कैदी महेंद्र यादव की मौत के 24 घंटे बाद भी शव परिजनों को नहीं सौंपे जाने से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार की सुबह सड़क जाम कर पुलिस प्रशासनके खिलाफ प्रदर्शन किया.
इस दौरान दर्शनकारियों ने पुलिस की एक भी नहीं सुनी और दोपहर तक डटे रहे. इसके बाद पुलिस के लाठी चार्ज करने पर प्रदर्शनकारी पथराव करने लगे. पथराव में मुंह पर पत्थर लगने से एक दारोगा घायल हो गया.
इसके बाद पुलिस ने हवा फायरिंग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. लोगों ने सुबह छह बजे से ही गया-रजौली स्टेट हाइवे को महेर गांव के पास जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
जाम में सैकड़ों वाहन व उसमें सवार यात्री छह घंटे तक फंसे रहे. सड़क जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष विकास चंद्र, राजद नेता सह जिला पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष शीतल यादव व परशुराम यादव मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने का प्रयास किया.
लेकिन, लोग मानने को तैयार नहीं थे. करीब सवा 11 बजे डीएसपी अभीजित कुमार, फतेहपुर, वजीरगंज और मुफस्सिल पुलिस की मदद से मोर्चा संभालते हुए भीड़ को हटाने के लिए लाठी चार्ज किया, तो प्रदर्शनकारी पथराव करने लगे. इस पर जवानों ने भीड़ पर काबू पाने के लिए हवाई फायरिंग की. पुलिस पर किये गये पथराव में एएसआइ उपेंद्र कुमार राय को मुंह में चोट लगी है.
कैदी की पटना में इलाज के दौरान हुई थी मौत
महेंद्र यादव को तीन दिसंबर को दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जेल परिसर में महेंद्र की तबीयत खराब होने पर उसे मगध मेडिकल कॉलेज से पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया था, जहां गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गयी.
मृतक के भाई विजय यादव ने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही से उसके भाई की मौत हुई है. प्रशासन ने भाई के बीमार होने की सूचना तक समय पर नहीं दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें