23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज भी छाये रहेंगे बादल, बारिश की भी है संभावना

गया : शहर में गुरुवार काे कहीं हल्की, ताे कहीं अच्छी बारिश हुई. बादलाें के बीच सूर्य की लुकाछिपी हाेती रही. माैसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि शुक्रवार काे भी बादल के छाये रहने के साथ बारिश की संभावना है. तेज हवा भी चलेगी. गुरुवार काे शहर के अलावा मानपुर, फतेहपुर, आमस, गुरुआ, नगर […]

गया : शहर में गुरुवार काे कहीं हल्की, ताे कहीं अच्छी बारिश हुई. बादलाें के बीच सूर्य की लुकाछिपी हाेती रही. माैसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि शुक्रवार काे भी बादल के छाये रहने के साथ बारिश की संभावना है. तेज हवा भी चलेगी. गुरुवार काे शहर के अलावा मानपुर, फतेहपुर, आमस, गुरुआ, नगर प्रखंड, वजीरगंज व परैया में अच्छी बारिश हुई, ताे खिजरसराय में हल्की बारिश ने लोगों को ललचाया.
इमामगंज में केवल बूंदाबांदी हुई. डुमरिया, काेंच व डाेभी में देर शाम तक बारिश नहीं हुई थी. बारिश की वजह से शहर की सड़कें गीली हाे गयीं. इधर, करीब 10 दिनाें से बारिश नहीं हाेरही थी. बारिश नहीं हाेने से धान सहित खरीफ फसलाें काे नुकसान हाेने लगा था. खेताें में पानी नहीं हाेने की स्थिति में नमी समाप्त हाेने लगी है. खेताें में डीजल पंपसेट से पटवन कर फसल काे किसान किसी तरह बचाने में लगे हैं.
गया. शहर में गुरुवार काे कहीं हल्की, ताे कहीं अच्छी बारिश हुई. बादलाें के बीच सूर्य की लुकाछिपी हाेती रही. माैसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि शुक्रवार काे भी बादल के छाये रहने के साथ बारिश की संभावना है. तेज हवा भी चलेगी. गुरुवार काे शहर के अलावा मानपुर, फतेहपुर, आमस, गुरुआ, नगर प्रखंड, वजीरगंज व परैया में अच्छी बारिश हुई, ताे खिजरसराय में हल्की बारिश ने लोगों को ललचाया.
इमामगंज में केवल बूंदाबांदी हुई. डुमरिया, काेंच व डाेभी में देर शाम तक बारिश नहीं हुई थी. बारिश की वजह से शहर की सड़कें गीली हाे गयीं. इधर, करीब 10 दिनाें से बारिश नहीं हाे रही थी. बारिश नहीं हाेने से धान सहित खरीफ फसलाें काे नुकसान हाेने लगा था. खेताें में पानी नहीं हाेने की स्थिति में नमी समाप्त हाेने लगी है. खेताें में डीजल पंपसेट से पटवन कर फसल काे किसान किसी तरह बचाने में लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें