गया : नगर निगम के वार्ड 24 स्थित नगमतिया कॉलोनी की सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है. स्वराजपुरी रोड व स्टेशन रोड को जोड़ने वाली इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन चालकों को हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है. स्वराजपुरी रोड में जब कभी भयंकर जाम की स्थिति बनती है, तो ज्यादातर गाड़ियां इसी रोड से स्टेशन रोड की ओर जाती हैं.
Advertisement
वाहन चालकों को हमेशा बना रहता है हादसे का खतरा
गया : नगर निगम के वार्ड 24 स्थित नगमतिया कॉलोनी की सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है. स्वराजपुरी रोड व स्टेशन रोड को जोड़ने वाली इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन चालकों को हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है. स्वराजपुरी रोड में जब कभी भयंकर जाम की स्थिति बनती है, तो […]
रेलवे की सड़क, जिसकी सालों से नहीं हुई मरम्मत वार्ड 24 में रेलवे र्क्वाटर व अस्पताल हैं. मिल्लत अस्पताल से लेकर रेलवे अस्पताल तक जाने वाली करीब 200 मीटर लंबी लीच रोड पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी है. इस रोड का रखरखाव रेलवे के जिम्मे है. करीब 40 साल पुरानी इस सड़क पर सालों भर गंदा पानी जमा रहता है. निगम प्रशासन इस सड़क की मरम्मत करा नहीं सकता, वहीं रेलवे प्रशासन इस सड़क की मरम्मत को लेकर सालों से उदासीन है.
आठ साल पहले करायी गयी थी सड़क की मरम्मत नगमतिया रोड करीब 30 साल पुराना है. 500 मीटर लंबी इस सड़क का निर्माण नगर निगम द्वारा 20 लाख रुपये की लागत से कराया गया था. वर्ष 2010 में नगर निगम ने राज्य योजना मद से इस सड़क को फिर से बनवाया था. इस पर 12 लाख 39 हजार 300 रुपये की लागत आयी थी. इसके बाद से अब तक इस सड़क की मरम्मत को लेकर निगम की ओर से पहल नहीं की गयी है. स्वराजपुरी रोड से सटी इस सड़क का मुहाना टूट चुका है. यही हाल इस सड़क का स्टेशन रोड की ओर जाने पर दिखता है.
क्या कहते हैं लोग
यहां की सड़कों की स्थिति खराब है. जगह-जगह गड्डों के कारण कई बार लोगों के साथ हादसे हो चुके हैं. लीच रोड में तो चलना भी मुश्किल है. वह सड़क रेलवे की है, लेकिन रेलवे उस सड़क पर ध्यान नहीं देता है, जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ता है.
एमडी जुबेर, स्थानीय नागरिक
नगमतिया रोड की स्थिति खराब है. इसके कारण लोगों को हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में यहां घुटने तक पानी जमा रहता है.
साज अहमद, स्थानीय नागरिक
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि
वार्ड में कई जगहों पर सड़कों का निर्माण चल रहा है. कई सड़कों का टेंडर हो चुका है. लीच रोड का रखरखाव रेलवे के जिम्मे है. इस कारण निगम इस सड़क का निर्माण नहीं करा सकता.
शम्स तबरेज उर्फ जानी, वार्ड पार्षद 24
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement