13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवारी गाड़ी से अपराधी ने दो लाख 20 हजार रुपये से भरा बैग उड़ाया

पीड़ित यात्री ओम प्रकाश ने रेल थाने में की लिखित शिकायत गया : 63249 अप पटना-गया सवारी गाड़ी से यात्रा कर रहे यात्री ओमप्रकाश शर्मा का चलती ट्रेन से अज्ञात अपराधी ने दो लाख 20 हजार रुपये नोटों से भरा बैग उड़ा लिया. अपराधी ने ट्रेन के चाकंद रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद इस […]

पीड़ित यात्री ओम प्रकाश ने रेल थाने में की लिखित शिकायत

गया : 63249 अप पटना-गया सवारी गाड़ी से यात्रा कर रहे यात्री ओमप्रकाश शर्मा का चलती ट्रेन से अज्ञात अपराधी ने दो लाख 20 हजार रुपये नोटों से भरा बैग उड़ा लिया. अपराधी ने ट्रेन के चाकंद रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद इस घटना को अंजाम दिया. श्री शर्मा उक्त रूपये प्रभात खबर पटना एजेंसी से लेकर गया कार्यालय में जमा कराने के लिए आ रहे थे. पीड़ित यात्री ने गया थाना में आवेदन देकर घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी है. श्री शर्मा जहानाबाद जिला के घोसी थाना क्षेत्र के ग्राम पेवता निवासी रघुवंश शर्मा के पुत्र हैं. रेल थाना में दिए गए आवेदन में उन्होंने लिखा है कि उक्त ट्रेन पर गया आने के लिए पटना में सवार हुए थे. इनके साथ एक बैग भी था.
बैग में नकद दो लाख 20 हजार रुपये के अलावा एसबीआई व एचडीएफसी बैंकों के चेक बुक, पासबुक, इनकी दो भतीजियों के शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों के मूल कागजात सहित कई अन्य जरूरी कागजात थे, जिसे भी अपराधी बैग के साथ उड़ा ले गया. आवेदन में श्री शर्मा ने लिखा है कि जिस सीट पर वह बैठे हुए थे उसके ऊपर लगेज रखने वाली जगह पर उन्होंने अपना बैग रख दिया था.यात्रा के दौरान चाकंद रेलवे स्टेशन तक अपने बैग की निगरानी नियमित रूप से कर रहे थे.
चाकंद रेलवे स्टेशन से ट्रेन जब खुली तभी एक अज्ञात व्यक्ति इनके बैग को लेकर चलती ट्रेन से उतर कर चलता बना. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते व शोर मचाते, ट्रेन की गति तेज हो गयी थी. ट्रेन के गया रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद श्री शर्मा ने गया रेल थाना में उक्त घटना से संबंधित लिखित आवेदन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें