डुमरिया : डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा में स्वास्थ्य सेवा बहुत जल्द बहाल किया जायेगा. साथ ही लंबित विधवा पेंशन व पारिवारिक लाभ पेंशन लोगों को जल्द भुगतान किया जायेगा. ये बातें पूर्व मुख्य मंत्री सह इमामगंज विधान सभा विधायक जीतन राम मांझी छकरबंधा पंचायत के छकरबंधा गांव में कला मंच के उद्घाटन के दौरान कही. गया जिले से तकरीबन 125 किलोमीटर डुमरिया प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित पंचायत के छकरबंधा में मुख्यमंत्री विकास योजन मद से निर्मित कला मंच का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया.
पूर्व मुख्यमंत्री श्री मांझी ने कहा कि बिहार में गठबंधन की सरकार बनी तो हर लोगों को 1000 विधवा पेंशन लागू किया जायेगा. वहीं 20 से 40 घरों पर बिजली सेवा बहाल की जायेगी. छकरबंधा थाना कांड संख्या 5/5/2018 में पीड़िता को न्याय नहीं मिलने पर जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ने सजा दिलाने का निर्देश दिया. भूमि संबंधी मामले में अंचल अधिकारी डुमरिया को निर्देश दिया की छकरबंधा में शिविर लगा कर लोगों के भूमि से संबंधित मामलाें का निबटारा करें. छकरबंधा पंचायत के ग्रामीणों ने आवेदन देकर पानी टंकी निर्माण की मांग की. वहीं स्कूल में शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की.
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दीपक इंडेन गैस के संचालक भागवत यादव के बिकुआ कला स्थित मकान पर आयोजित सामूहिक भोज में शामिल हुए. इसके बाद प्रखंड मुख्यालय डुमरिया में जन प्रतिनिधि व अधिकारी व पदाधिकारी के साथ बैठक कर क्षेत्रीय समस्या को दूर करने का निर्देश दिया. साथ में डोभी के जिला पार्षद सदस्य कृष्णा यादव ,भागवत यादव मौजूद थे.