बेलागंज : चाकंद पंचायत के हसनपुर से उत्तर स्थित बगीचे में लगे 100 व 63 पावर के ट्रांसफार्मर पर पिछले दिनों आयी आंधी से आम के पेड़ गिरने से दोनों ट्रांसफॉर्मर जमीन पर गिर गये. इससे एक तरफ हसनपुर मुसहर टोली के बीपीएल परिवार के घरों में बिजली आपूर्ति ठप है. वहीं, दूसरी तरफ गांव के किसानों के बिजली चालित मोटरपंप का संचालन नहीं होने से फसलों का पटवन कार्य बाधित है.
बताया जाता है कि पांच दिनों पहले शाम को अचानक आयी तेज आंधी के बाद हसनपुर बगीचे में लगे दोनों ट्रांसफॉर्मर के ऊपर दो आम के पेड़ गिरने से एंगिल और पोल ध्वस्त हो गये. हालांकि, ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को तत्काल दूसरे दिन दी. लेकिन, विभागीय स्तर से अबतक कोई पहल नहीं की जा सकी है.
पंचायत की मुखिया सुनीता देवी, ग्रामीण उर्मिला देवी, किसान जलेंद्र सिंह, सुदय कुमार सिंह, बबुन सिंह ने बेलागंज विद्युत प्रशाखा के कनीय अभियंता और एसडीओ (बिजली विभाग) से दोनों ध्वस्त ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत करवाते हुए इसे शीघ्र चालू करवाने का आग्रह किया है.