Advertisement
मोहनपुर में गोली मार कर पूर्व वार्ड सदस्य की हत्या
बाराचट्टी (गया) : गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के नेताने नदी के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक किसान सह पूर्व वार्ड सदस्य सुखदेव पासवान की गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि सुखदेव पासवान अपने गांव हड़ियादाग में जमीन विवाद के एक मामले में शेरघाटी कोर्ट में तारीख करने […]
बाराचट्टी (गया) : गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के नेताने नदी के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक किसान सह पूर्व वार्ड सदस्य सुखदेव पासवान की गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि सुखदेव पासवान अपने गांव हड़ियादाग में जमीन विवाद के एक मामले में शेरघाटी कोर्ट में तारीख करने गये थे. कोर्ट से बाइक से गांव के ही एक अन्य व्यक्ति के साथ घर लौटने के क्रम में नदी के पास पहुंचते ही वहां दूसरी दिशा से आये बाइक सवार तीन लोगों ने उनकी दाहिने कनपट्टी पर गोली मार दी.
बाइक सवार तीनों अपराधी मुंह बांधे हुए थे, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार तीनों ने नदी के पास सुखदेव को रोक कर पूछा कि यहां पेट्रोल कहां मिलता है. सुखदेव कुछ जवाब देते उससे पहले एक अपराधी ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सुखदेव के साथ रहे एक अन्य व्यक्ति ने किसी तरह जान बचा कर गांव पहुंच घटना की जानकारी लोगों को दी. इस पर गांव के लोग व सुखदेव के परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गये.
उन्होंने हत्या के विरोध में शव को चार घंटे तक उठाने नहीं दिया. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंचे बोधगया डीएसपी रविशंकर प्रसाद, बीडीओ स्नेहिल आनंद, मोहनपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने लोगों को समझाया व अपराधियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए गया भिजवाया. इस दौरान पीड़ित परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक इस संबंध में थाने में किसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.
बाइक सवार तीन अपराधियों ने नेताने नदी के पास दिया घटना को अंजाम
जमीन विवाद के मामले में शेरघाटी कोर्ट में तारीख कर लौट रहे थे घर
साथ रहे ग्रामीण ने गांव पहुंच कर दी घटना की जानकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement