Advertisement
10वीं में डीपीएस का धमाकेदार प्रदर्शन
गया : दिल्ली पब्लिक स्कूल गया के बच्चों ने इस बार 10 वीं की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है. इस बार परीक्षा में शामिल हुए 110 विद्यार्थियों में से 43 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किया है वहीं 11 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. इसी प्रकार 80 […]
गया : दिल्ली पब्लिक स्कूल गया के बच्चों ने इस बार 10 वीं की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है. इस बार परीक्षा में शामिल हुए 110 विद्यार्थियों में से 43 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किया है वहीं 11 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. इसी प्रकार 80 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत अंक और 92 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया है. सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं, जिससे पूरा स्कूल परिवार काफी उत्साहित है.
मुस्कान मानसी ने सर्वाधिक 96.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में टाप किया है. आर्यन अमृत ने 96. 6 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर, श्रद्धा शांडिल्य, कुमार गौरव व भावेश दर्पण ने 96.4 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है. आनंद पोद्दार व रिशव राज ने 96. 2 प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्थान पर, अंतरा झा ने 95. 8 प्रतिशत अंक के साथ पाचवां स्थान और अंजली कुमारी, अविनाश कुमार व विवेक राजवंश ने 95.6 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से छठां स्थान लाया है. स्कूल के डायरेक्टर संजीव कुमार और प्राचार्य ने सभी सफल छात्र व छात्राओं की सफलता पर बधाई दी है. साथ ही यह भी कामना की है कि वह जीवन में सफलता के नित्य नये पथ पर बढ़ते रहें.
प्रज्ञा भारती के स्टूडेंट्स को जबरदस्त सफलता
गया. प्रज्ञा भारती पब्लिक स्कूल अलीपुर, मानपुर के छात्रों ने केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. स्कूल के विद्यार्थियों ने बेजोड़ मेहनत की बदौलत स्कूल का नाम रोशन किया है. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि विद्यार्थियों की बेहतर सफलता ने स्कूल का मान बढ़ाया है.
स्कूल के निदेशक रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि 10वीं का रिजल्ट प्रकाशित होते ही स्कूल प्रबंधन व बेहतर अंकों से पास होनेवाले छात्रों के बीच खुशी की लहर है. उनके मुताबिक, आलोक कुमार ने 97, दीपक रंजन ने 96.2, अभिषेक व अमरीश कुमार ने 94.7, कृति कुमारी ने 93.7, करण कुमार, प्रफुल्ल कुमार, श्वेत प्रकाश और मंजू कुमारी ने 93.3 प्रतिशत अंक हासिल किया है. वहीं, नवनीत कुमार, आनंद कुमार, विक्की कुमार, संजू कुमारी सहित 25 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं.
साथ ही शेष बच्चों ने अच्छे अंकों से 10वीं बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल कर स्कूल व अपने अभिभावकों का मान बढ़ाया है. निदेशक ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता के पीछे का श्रेय उनकी मेहनत, अभिभावकों व शिक्षकों को जाता है. सही मार्गदर्शन में मेहनत करनेवाले विद्यार्थी ही जीवन की हर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हैं. इस मौके पर उन्होंने सफल होनेवाले विद्यार्थियों के उज्ज्वल व सुखद भविष्य की कामना की.
बेहतर परिणाम में झलकी भविष्य की उड़ान
गया : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. गया में सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों में रिजल्ट देखने छात्रों व अभिभावकों की बड़ी भीड़ देखी गयी. साइबर कैफे और स्मार्ट फोन पर भी रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट व उनके अभिभावक सक्रिय रहे. रिजल्ट आने के बाद स्कूलों में छात्रों के बीच खूब मिठाइयां चलीं. डीएवी मेडिकल की छात्रा सोनी सिंह 97 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी हैं. रिया सिन्हा व अभय राज ने 96.4 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर और छवि कुमारी व स्नेहा कुमारी ने 96.4 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है.
सोनी की सफलता से विद्यालय प्रबंधन काफी गदगद है. स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि दसवीं की परीक्षा में 427 छात्र व छात्राएं शामिल हुए थे, इसमें से 409 ने परीक्षा पास कर ली है. उन्होंने बताया कि स्कूल का ओवर ऑल परफॉरमेंस 95.78 प्रतिशत है. प्राचार्य ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है और कहा है कि शिक्षकों के मार्गदर्शन और छात्रों की मेहनत ने विद्यालय का मान बढ़ाया है. विषय वार सफल छात्र व छात्राओं की बात करें तो रिया सिन्हा ने अंग्रेंजी में 74. 8 प्रतिशत, सलोनी कुमारी ने हिंदी में 87.08 प्रतिशत, सोनी सिंह ने संस्कृत में 75.8 प्रतिशत, शिवाकांत ने गणित में 65.7 प्रतिशत, स्नेहा कुमारी ने विज्ञान में 63.1 प्रतिशत, सोनी सिंह ने एसएसटी में 74.6 प्रतिशत और सोनी सिंह व सोमा ने एफआइटी में 86.3 प्रतिशत अंक हासिल किया है.
भारतीय प्रशासनिक सेवा में कैरियर चाहती है साेनी
गया. डीएवी पब्लिक स्कूल मेडिकल में 10 वीं की परीक्षा में स्कूल टाॅपर सोनी सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा में कैरियर बनानी चाहती है. अशोक नगर में रहने वाली सोनी सिंह की इस सफलता से उसके किसान पिता विनय कुमार सिंह और कामकाजी मां कुमारी स्नेहलता फुले नहीं समा रही हैं. विनय कहते हैं कि किसान होने के कारण वह अपने बच्चों को बहुत सुविधाएं तो नहीं दे सके. बावजूद इसके सोनी ने उनका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. वह कहते हैं कि वाकई सोनी एक आइडियल बेटी है.
वहीं स्नेहलता कहती हैं कि खुद उसे पढ़ने-लिखने का काफी शौक रहा है. ऐसे में बेटी की सफलता निश्चित ही उसके लिए काफी गौरव का विषय है. वह बताती हैं कि दो साल पहले ही उन्होंने एक संस्थान में बतौर ट्रेनर के तौर पर काम करना शुरू किया है, ताकि घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकूं. सोनी ने बातचीत के क्रम में बताया कि उसने शुरू से सोच रखा है कि उसे बेहतर शिक्षा हासिल करनी है. इसलिए वह जो पढ़ती है उस पर बहुत ध्यान देती. कोई निश्चित रूटीन उसने नहीं बना रखा था, जब मन करता तब वह पढ़ने बैठ जाती. वह भारतीय प्रशासनिक सेवा के जरिये गांवों की तस्वीर बदलना चाहती है.
कलक्टर बन देश के लिए कुछ करने की इच्छा : गया. केंद्रीय विद्यालय-1 में दसवीं की परीक्षा में स्कूल टॉपर रितेश कुमार गुप्ता भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं. उसके पिता रंजीत कुमार गुप्ता की दवा की दुकान है. वह बताते हैं कि घर में शुरू से ही उसे पढ़ाई लिखाई का अच्छा माहौल मिला है. उसके माता-पिता हमेशा उसे बेहतर करने के लिए प्रेरित करते रहे हैं. दसवीं की परीक्षा को लेकर उसने सभी विषयों को बहुत ध्यान देख कर पढ़ा ताकि हर विषय में उसे अच्छा अंक मिले.
हवा में उड़ने की इच्छा : गया. केंद्रीय विद्यालय-1 में दसवीं की परीक्षा में 92. 8 फीसदी अंक लाने वाले अमित कुमार कॉमर्शियल पायलट बनना चाहते हैं. वह बताते हैं कि उसकी मां अंजु कुमारी व पिता विनोद कुमार उसे आगे बढ़ने के लिए खूब प्रेरित करते हैं. उनके आशीर्वाद से ही दसवीं की परीक्षा में बेहतर अंक आया है.
डिफेंस में कैरियर बनाना चाहती हैं साइना केंद्रीय विद्यालय-1 में दसवीं की परीक्षा में थर्ड टाॅपर साइना गुप्ता डिफेंस के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहती हैं. इसके लिए वह काफी मेहनत कर रही है. दसवीं के परिणाम से वह काफी खुश हैं. उसने बताया कि उसकी मां सुनीता गुप्ता जो पेशे से टीचर है उसे काफी प्रेरित करती हैं.
डीएवी के 18 बच्चों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक
शेरघाटी : डीएवी पब्लिक स्कूल शेरघाटी के कक्षा दसवीं के बच्चों का परीक्षाफल सराहनीय रहा. इस परीक्षा मे कुल 170 बच्चों ने भाग लिया था. इसमें से 18 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं. 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में अमीषा नारायण, विश्वजीत कुमार सिंह, आयुष कुमार अग्रवाल,गुंजर प्रिया, अजीत कुमार, प्रशांत कुमार, मनीष कुमार, रोशन कुमार,हर्ष अार्य, रोनक कुमार, रोशन कुमार, सागर कुमार, आदित्य राणा, निहारिका कुमारी,तेज प्रताप, अभिषेक राज गुप्ता, अनीषा पांडेय व प्रिया कुमारी अपने परीक्षाफल से काफी खुश हैं.
विद्यालय के प्राचार्य एसपी यादव ने सभी छात्रों की प्रशंसा की है. प्राचार्य श्री यादव ने कहा कि अमीषा नारायण ने 97 अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहीं. श्री यादव ने कहा कि अपने विद्यालय परिवार के तरफ से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि इन बच्चों का भविष्य अच्छा हो. उन्होंने परीक्षा में उत्तीर्ण सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. प्राचार्य ने शत-प्रतिशत परीक्षाफल के लिए सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement