Advertisement
मानपुर में नाराज यात्रियों का राजधानी पर हमला, खिड़कियां टूटीं, कई यात्री घायल
गया : सोमवार को दिन में 12.20 की जगह शाम 5.45 बजे गया स्टेशन से छूटने की वजह से गया-हावड़ा एक्सप्रेस के पैसेंजर आखिरकार आपा खो बैठे. तब, जब गया से करीब साढ़े पांच घंटे विलंब से छूटी ट्रेन को पुन: मानपुर स्टेशन पर रोक दिया गया. गुस्सा व तनाव के माहौल में यात्री मानपुर […]
गया : सोमवार को दिन में 12.20 की जगह शाम 5.45 बजे गया स्टेशन से छूटने की वजह से गया-हावड़ा एक्सप्रेस के पैसेंजर आखिरकार आपा खो बैठे. तब, जब गया से करीब साढ़े पांच घंटे विलंब से छूटी ट्रेन को पुन: मानपुर स्टेशन पर रोक दिया गया. गुस्सा व तनाव के माहौल में यात्री मानपुर स्टेशन पर रुक-रुक कर बवाल कर ही रहे थे कि सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भी मानपुर पहुंची.
इस बार यह ट्रेन ही यात्रियों के गुस्से की चपेट में आ गयी. गया-हावड़ा के नाराज यात्रियों ने राजधानी पर पथराव कर दिया. इससे ट्रेन को तो क्षति पहुंची ही, करीब एक दर्जन यात्री भी घायल हो गये. इनमें से दो बच्चों समेत पांच लोग गया स्टेशन पर ही उतारे गये. इन्हें रेलवे अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने उपचार की सुविधा मुहैया करायी.
गुस्सायी भीड़ पथराव में घायल होने की वजह से इन यात्रियों ने अपनी आगे की यात्रा रद्द कर दी. घायल यात्री राजधानी एक्सप्रेस की कोच संख्या बी-2 व बी-3 में सवार थे. बी-3 में यात्रा कर रहे रविशंकर, नेहा व शोभा गुप्ता ने बताया कि घटना के वक्त वे लोग अपने बर्थ पर सो रहे थे. अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन की खिड़की के शीशे टूटे और इनके शरीर पर आ बरसे. शोभा गुप्ता के पैर व उनके साथ रहे एक बच्चे के सिर पर शीशे के टुकड़े लग गये. इनके अतिरिक्त बी-8 और बी-11 के यात्रियों को भी चोटें लगी होने की बात सामने आयी है. हालांकि, इन्हें लगी चोट गहरी व गंभीर नहीं थी.
उधर, वजीरगंज डीएसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि देर रात तक मानपुर स्टेशन पर नाराज यात्रियों का कहर जारी था. गुस्सायी भीड़ ने रेलवे ट्रैक पर आगजनी भी कर दी थी. उनके मुताबिक, उग्र यात्रियों को समझाने-बुझाने का प्रयास आधी रात के बाद तक जारी था. इस बीच माहौल शांत होने के इंतजार में जोधपुर हावड़ा, पटना-हटिया, भुवनेश्वर राजधानी आदि जैसी कई महत्वपूर्ण ट्रेनें गया, बंधुआ व अन्य स्टेशनों पर रोक कर रखी गयी थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement