Advertisement
शेरघाटी एसएमएसजी कॉलेज में छात्राें ने किया हंगामा
शेरघाटी. शेरघाटी के एसएमएसजी कॉलेज में 25 मई को संपन्न हुए चुनाव में सभी पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के निर्विरोध जीत दर्ज किये जाने पर सवाल उठाते हुए एआइएसएफ के सदस्यों ने शनिवार को कॉलेज परिसर में जम कर हंगामा किया. नाराज छात्रों की शिकायत यह है कि चुने गये सभी सदस्यों के […]
शेरघाटी. शेरघाटी के एसएमएसजी कॉलेज में 25 मई को संपन्न हुए चुनाव में सभी पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के निर्विरोध जीत दर्ज किये जाने पर सवाल उठाते हुए एआइएसएफ के सदस्यों ने शनिवार को कॉलेज परिसर में जम कर हंगामा किया.
नाराज छात्रों की शिकायत यह है कि चुने गये सभी सदस्यों के द्वारा नामांकन के दौरान दिये गये एफिडेविट में कई बिंदुओं को नजरअंदाज किया गया है. इसके बावजूद कॉलेज प्रशासन के द्वारा बेहतर तरीके से स्क्रूटनी किये बगैर ही सभी निर्विरोध चुन लिया गया. इसके बाद पुन: एआइएसएफ के द्वारा निर्वाचित सभी सदस्यों का दुबारा स्क्रूटनी के लिए प्राचार्य सीताराम मिश्रा को आवेदन दिया.
जांच के बाद निर्वाचित सभी सदस्यों का नामांकन रद्द कर दिया गया. वहीं दूसरी ओर विधार्थी परिषद के सदस्यों का कहना है कि संपन्न हुए चुनाव में 15 पर्चे भरे गये थे. सभी पर्चों को स्क्रूटनी के बाद सही पाया गया और उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित किया गया था. लेकिन, दूसरे दिन बिना कोई कारण बताये मनमाने तरीके से चुनाव को रद्द कर दिया गया.
विधार्थी परिषद ने प्राचार्य द्वारा चुनाव को रद्द किये जाने के फैसले को गलत बताते हुए विश्वविद्यालय के नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर विजयी छात्रों ने इसकी शिकायत मगध विश्वविद्यालय के वीसी व वीएसडब्लू से की है. उल्लेखनीय हो कि 17 मार्च को छात्रसंघ का चुनाव हुआ था. उस वक्त भी चुनाव को लेकर विवाद उत्पन्न होने के बाद मगध विश्वविद्यालय ने चुनाव को रद्द कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement