Advertisement
लहेरिया टोला गोलीबारी के मामले में दो गिरफ्तार
गया : शहर के लहेरिया टोला में बुधवार की देर शाम की गयी गोलीबारी मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गोलीबारी मामले में तीन को आरोपित किया गया था. इसमें दीपक मालाकार, ओम मालाकार व ऋतिक कुमार शामिल हैं. पुलिस ने छापेमारी कर […]
गया : शहर के लहेरिया टोला में बुधवार की देर शाम की गयी गोलीबारी मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गोलीबारी मामले में तीन को आरोपित किया गया था. इसमें दीपक मालाकार, ओम मालाकार व ऋतिक कुमार शामिल हैं. पुलिस ने छापेमारी कर ओम व ऋतिक को गिरफ्तार कर लिया है.
उन्होंने बताया कि दीपक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि शहर के अतिव्यस्त मुहल्ला लहेरिया टोला में बुधवार की देर शाम राजकुमार मालाकार उर्फ छोटे मालाकार अपने बेटे राहुल मालाकार के साथ दुकान पर बैठे थे. रात करीब आठ बजे मुहल्ले का ही रहनेवाला विजय मालाकार का बेटा दीपक मालाकार पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा. जब राजकुमार मालाकार व उनके बेटे ने गाली-गलौज का विरोध किया, तो दीपकने पिस्टल निकाल कर तबाड़तोड़ फायरिंग की थी. बचने के लिए राजकुमार व राहुल को घर के अंदर भागना पड़ा था. बाद में पुलिस ने पहुंच कर छापेमारी कर बाइक जब्त की थी. मामला लड़की को ब्लैकमेलिंग कर रंगदारी मांगने से जुड़ा होने की बात सामने आयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement