13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह-सुबह थाना पहुंचे दर्जनों पार्षद, कहा-साजिश के तहत फंसाया गया

गया : शनिवार की रात कोतवाली थाने की पुलिस द्वारा शराब के नशे में वार्ड 18 के पार्षद अशोक कुमार के पकड़े जाने के बाद रविवार की सुबह हाइ-वोल्टेज ड्रामा थाने में हुआ. रविवार की सुबह अखबारों में खबर छपने के बाद पार्षद से मिलने के लिए दो दर्जन से अधिक पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि […]

गया : शनिवार की रात कोतवाली थाने की पुलिस द्वारा शराब के नशे में वार्ड 18 के पार्षद अशोक कुमार के पकड़े जाने के बाद रविवार की सुबह हाइ-वोल्टेज ड्रामा थाने में हुआ. रविवार की सुबह अखबारों में खबर छपने के बाद पार्षद से मिलने के लिए दो दर्जन से अधिक पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि कोतवाली थाने पहुंच गये. मेयर व डिप्टी मेयर पहुंचे, उसके बाद थाने में सिटी डीएसपी राजकुमार साह ने जनप्रतिनिधियों से बात की. डिप्टी मेयर ने थाने में कहा कि पार्षद को झूठा इल्जाम लगा कर फंसाया जा रहा है.
डिप्टी मेयर ने कहा कि जदयू नेता राजू वर्णवाल, पूर्व मेयर पति विक्की शर्मा व वार्ड 13 के पार्षद राहुल शर्मा ने अशोक कुमार को जबर्दस्ती शराब पिलायी और मारपीट कर थाने के हवाले कर दिया. अशोक कुमार कभी शराब नहीं पीते हैं. पार्षद अशोक कुमार अपने भतीजे के साथ घर जा रहे थे. स्टेशन रोड में उन्हें राजू वर्णवाल, राहुल शर्मा व विक्की शर्मा ने रोक कर गाड़ी से उठाया और मुंह में शराब डाल उड़ेल दी. उसके बाद उन्हें पिलीग्रीम अस्पताल के पास कोतवाली पुलिस की पैट्रोलिंग गाड़ी को सौंप दिया. इधर अशोक कुमार ने थाने में बताया कि हमें बड़ों की लड़ाई में मोहरा बनाया गया है. हमने कभी शराब नहीं पी है. नशे के रूप में पानी बीड़ी तक नहीं खाता शराब पीने की बात ही दूर है.
मनगढ़ंत आरोप लगा रहे पार्षद
पूर्व मेयर पति विक्की शर्मा ने कहा कि पार्षद द्वार अपहरण कर दारू पिलाने का लगाया गया आरोप मनगढ़ंत है. रविवार की शाम से लेकर रात तक का हमारे मोबाइल की सीडीआर , डिप्टी मेयर व पार्षद का निकाल लिया जाये. इससे मामला पूरा साफ हो जायेगा. जदयू महानगर अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पार्षद अशाेक कुमार सामाजिक व्यक्ति हैं पर गलत लाेगाें की संगति में उनकी आदत बिगड़ रही है. उन्हाेंने कहा कि शनिवार की शाम सात बजे से 10 बजे के बीच डिप्टी मेयर माेहन श्रीवास्तव व पार्षद अशाेक कुमार के माेबाइल लाेकेशन व कॉल डिटेल का सीडीआर निकलवाने के साथ मेरा, माेहन श्रीवास्तव व अशाेक कुमार का ब्लड टेस्ट लिया जाये. पूरी बात व स्थिति स्पष्ट हाे जायेगी. ये लाेग मेरा मकान व मॉल कब्जाना चाहते हैं, इसी के लिए साजिश रची जा रही है. पार्षद राहुल शर्मा ने कहा कि अशोक कुमार हर रोज शराब पीते हैं. मेडिकल जांच में भी शराब पीने की पुष्टि हो चुकी है. अशोक कुमार जिनके ऊपर आरोप लगा रहे हैं उनका भी ब्लड टेस्ट करा कर पुलिस को देख लेना चहिए. पार्षद को आमलोग ने हंगामा करते हुए पकड़ कर पुलिस को सौंपा है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
सिटी डीएसपी राजकुमार साह ने कहा कि वार्ड पार्षद अशोक कुमार को नशे की हालत में पब्लिक की सूचना पर पकड़ कर थाने लाया गया है. उन्हें पुलिस ने जय प्रकाश नारायण अस्पताल के पास से थाने लेकर आयी है. उन्होंने कहा कि मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है. अशोक कुमार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. डीएसपी ने कहा कि मेयर, डिप्टी मेयर व अशोक कुमार के परिजननों ने अपहरण कर शराब पिलाने का आरोप लगाया है. इन लोगों ने राजू वर्णवाल, विक्की शर्मा व पार्षद राहुल शर्मा को आरोपित बनाया है. इनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें