Advertisement
प्रभात खबर का अपराजिता सम्मान समारोह आज
गया : रविवार की शाम छह बजे गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रह्मनियन स्टेडियम में प्रभात खबर द्वारा अपराजिता सम्मान समारोह का आयोजन होगा. कार्यक्रम में जिले की उन चुनिंदा महिला हस्तियों का सम्मान होगा, जिन्होंने तमाम विघ्न-बाधाओं के बावजूद अपनी राह बनायी है, समाज को नयी राह दिखायी है. बताया गया है कि सम्मान समारोह […]
गया : रविवार की शाम छह बजे गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रह्मनियन स्टेडियम में प्रभात खबर द्वारा अपराजिता सम्मान समारोह का आयोजन होगा. कार्यक्रम में जिले की उन चुनिंदा महिला हस्तियों का सम्मान होगा, जिन्होंने तमाम विघ्न-बाधाओं के बावजूद अपनी राह बनायी है, समाज को नयी राह दिखायी है.
बताया गया है कि सम्मान समारोह के पश्चात कार्यक्रमस्थल पर प्रख्यात बॉलीवुड सिंगर मो अजीज अपने साथी कलाकारों के साथ अपनी आवाज के जलवे बिखेरेंगे. उल्लेखनीय है कि इससे पहले कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद व नवादा की भी ऐसी महिला हस्तियों को ने सम्मानित किया गया है.
अलग-अलग क्षेत्रों में विषम परिस्थितियों में काम कर नयी पहचान गढ़नेवाली महिलाओं के सम्मान में प्रभात खबर के ऊपरोक्त आयोजन में आरती सुजुकी, वास्तु विहार, ब्रिटिश स्कूल-गुरुकुल, गया जिला प्राइवेट आइटीआइ एसोसिएशन, अरेना एनिमेशन, रिनॉल्ट गया, पार्वती व्हिकल्स, सुजान आइटीआइ, गुरुकुल-शेरघाटी, द्रोणाचार्य, इंडस विजन एकेडमी, हंसराज पब्लिक स्कूल, एसएम क्लासेज, सेव सॉल्यूशंस, रामेश्वर सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, ग्रीनफिल्ड इंगलिश स्कूल, आरजीएन पब्लिक स्कूल, संजय सिंह यादव इंटर कॉलेज, महेश सिंह यादव कॉलेज, सॉल्यूशंस होंडा, आरके कार ड्राइविंग स्कूल व पार्षद संतोष सिंह आदि का भी महत्वपूर्ण योगदान है. सर्वत्र लोगों ने इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement