18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौबतपुर के पास हुआ था लड़की से गैंगरेप मामला दबाने के लिए प्रेमी से करायी शादी

पटना/ गया : हाल ही में गैंगरेप के एक वीडियो वायरल किये जाने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है. सूत्रों के अनुसार गया पुलिस व पटना पुलिस द्वारा गैंगरेप के दो आरोपितों के पकड़ने की चर्चा है. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि न तो पटना पुलिस कर रही है और न […]

पटना/ गया : हाल ही में गैंगरेप के एक वीडियो वायरल किये जाने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है. सूत्रों के अनुसार गया पुलिस व पटना पुलिस द्वारा गैंगरेप के दो आरोपितों के पकड़ने की चर्चा है. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि न तो पटना पुलिस कर रही है और न ही गया पुलिस. पुलिस का कहना है कि फिलहाल सभी आरोपित फरार हैं.
पटना जिला के सिटी एसपी वेस्ट रवींद्र कुमार ने गिरफ्तारी से इन्कार किया है. दूसरी ओर पुलिस ने पीड़िता की पहचान कर ली. साथ ही घटना को अंजाम देनेवाले कौन-कौन थे और उनके नाम-पता की कौन हैं? इसकी जानकारी पुलिस जुटा चुकी है. हालांकि पुलिस उनके नाम का खुलासा नहीं कर रही है.
लेकिन यह स्पष्ट हो गया है कि आरोपित सभी युवक नौबतपुर इलाके के ही हैं और वे लोग लड़की को अच्छी तरीके से जानते थे. इसके साथ ही पुलिस को जांच में यह भी जानकारी मिली है कि यह घटना नौबतपुर इलाके में विक्रम लखपुर नहर के पश्चिम नारायणपुर फील्ड में हुई थी. सूत्रों के अनुसार, जब मामला गरमाने लगा तो आरोपितों ने पीड़ित युवती की शादी उसके ही प्रेमी से करा दी.
फिलहाल युवती व उसके प्रेमी से पुलिस पूछताछ कर रही है. दानापुर कोर्ट में पीड़िता व उसके प्रेमी का बयान दर्ज कराने के लिए गया पुलिस के पदाधिकारी गये थे लेकिन, कोर्ट द्वारा गया में बयान दर्ज कराने की बात कही गयी. गया पुलिस पीड़ित युवती व युवक को साथ लेकर निकल गया के लिए पटना से निकल चुकी है और उन दोनों का बयान कल गया जिला न्यायालय में कराया जायेगा.
कैसे हुआ खुलासा
यह वायरल वीडियो राज्य अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष विद्यानंद विकल के वाट्सएप पर एक सहयोगी ने गया से भेजा. विद्यानंद विकल ने आइजी कमजोर वर्ग व अन्य पुलिस अधिकारियों को भेजा और कार्रवाई करने का आग्रह किया. आइजी कमजोर वर्ग व जोनल आइजी के निर्देश पर गया जिले के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. वीडियो में लड़का व लड़की की जाे आवाज थी उससे यह स्पष्ट था कि घटना पटना,जहानाबाद या गया जिले की है. इसके बाद अधिकारी हरकत में आये.
नौबतपुर में ननिहाल आयी थी प्रेमी से मिलने
बताया जाता है कि यह घटना मई के प्रथम सप्ताह की है. क्योंकि पांच मई को ही गैंगरेप का वीडियो वायरल हो गया था. लड़की का ननिहाल नौबतपुर में है और वह खुद जहानाबाद के कलपा इलाके की रहने वाली है. वह अपने प्रेमी के साथ अपने गांव से कुछ दूरी पर नारायणपुर फिल्ड में बात कर रही थी. इसी बीच उसी इलाके के युवकों ने उन्हें देख लिया और फिर गैंगरेप की घटना को अंजाम दे दिया. इस दौरान एक युवक ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर दिया.
सभी के गुजरात भागने की सूचना
इधर गया कोतवाली थानाध्यक्ष सह इस मामले के सूचक अजय कुमार ने बताया कि दुष्कर्म मामले में सभी आरोपित वीडियो वायरल होने व पुलिस द्वारा तलाश शुरू किये जाने के बाद ही गुजरात भागने की सूचना मिल रही है. पुलिस तलाश में जुटी हुई है. इधर गया एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि गया से पुलिस की टीम पीड़िता को लाने के लिए निकल चुकी है. कोर्ट के आदेश के बाद केस को ट्रांसफर किया जायेगा. आरोपितों को पकड़ कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाया गया.
मामले की जांच करेंगे आइपीएस अधिकारी
पुलिस ने वीडियो वायरल मामले में अब पटना जिले के नौबतपुर थाने में केस ट्रांसफर किया जायेगा, क्योंकि जांच के क्रम में यह जानकारी मिली है कि घटनास्थल नौबतपुर इलाके में है. इसके लिए गया जिला के कोतवाली थाने में दर्ज केस से संबंधित कार्रवाई पूरी कर नौबतपुर थाने भेज दिया जायेगा. जहां गैंगरेप की प्राथमिकी दर्ज कर ली जायेगी और इस केस की अनुसंधानकर्ता प्रोवेशनर आइपीएस लिपि सिंह को बनाया जायेगा.
लिपि सिंह फिलहाल नौबतपुर थाना के थानाध्यक्ष का दायित्व संभाल रही हैं. इसके पूर्व जोनल आइजी नैय्यर हसनैन खां ने तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और तमाम आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही घटना से जुड़े तमाम साक्ष्य को एकत्र करने का निर्देश जोनल आइजी ने दिया ताकि आरोपित किसी भी हालत में बच नहीं सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें