Advertisement
मां की गुहार, कोई तो बताये कहां गया रजनीश
गया : पुलिस फाइल में रजनीश अपहरण कांड भले ही सुलझा लिया गया हो पर परिवार को अब तक रजनीश की सही जानकारी किसी के माध्यम से नहीं मिल पायी है. रजनीश की मां सुरीता पाठक ने डीआइजी से मिल कर बेटे के जिंदा या मृत होने का प्रमाण मांगा है. डीआइजी को दिये आवेदन […]
गया : पुलिस फाइल में रजनीश अपहरण कांड भले ही सुलझा लिया गया हो पर परिवार को अब तक रजनीश की सही जानकारी किसी के माध्यम से नहीं मिल पायी है. रजनीश की मां सुरीता पाठक ने डीआइजी से मिल कर बेटे के जिंदा या मृत होने का प्रमाण मांगा है. डीआइजी को दिये आवेदन में सुरीता पाठक ने कहा है कि विशेष टीम गठित कर उनके बेटे के बारे में पता लगाया जाये. बेटा जिंदा है या फिर मर गया इसका प्रमाण नहीं मिलने के कारण पूरा परिवार असमंजस की स्थिति में है.
रजनीश जिंदा नहीं है, तो प्रमाण मिलने पर उसका क्रिया-कर्म कर सकें. आवेदन में कहा गया है कि अब तक पुलिस जांच पूरी तौर से संदेहास्पद रही है. पुलिस कार्रवाई में इस मामले को लेकर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चारों अब तक बयान बदलते रहे हैं. डेल्हा पुलिस के अनुसार रजनीश की हत्या झारखंड में कर दी गयी है. लेकिन लाश व अन्य सबूत अब तक नहीं मिले हैं. पुलिस ने दावा किया कि हत्या में चार लीटर पेट्रोल, कुल्हाड़ी व टब का इस्तेमाल किया गया है. लेकिन अब तक पुलिस हथियारों को खोजने में असफल रही है. पुलिस ने दावा किया कि हत्याकांड में उपयोग किये गये वाहन को जब्त कर रांची के रातू थाना में रखा गया है. लेकिन, वहां वाहन नहीं है. सुरीता देवी ने कहा कि डीआइजी ने आश्वासन दिया है मामले की निष्पक्ष जांच की जायेगी. गौरतलब है कि 21 अक्तूबर 2017 को गया से रांची जाने के दौरान रजनीश का अपहरण किये जाने का मामला सामने आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement