Advertisement
नये लुक और लग्जरी के साथ फोर्ड फ्री स्टाइल की लांचिंग
गया : फाेर्ड कंपनी के शाेरूम गिरधारी फाेर्ड में मंगलवार की शाम नयी सेगमेंट की गाड़ी फाेर्ड फ्री स्टाइल की लांचिंग की गयी. फाेर्ड इंडिया कंपनी के प्रतिनिधि शुभम सरकार ने इस माैके पर बताया कि यह कार अॉटाे माेबाइल का नया हिस्सा बनेगा. यह कार सिगमेंट में सबसे कूल, कैपेबल, सेफ, कलेवर, कनेक्टेड व […]
गया : फाेर्ड कंपनी के शाेरूम गिरधारी फाेर्ड में मंगलवार की शाम नयी सेगमेंट की गाड़ी फाेर्ड फ्री स्टाइल की लांचिंग की गयी. फाेर्ड इंडिया कंपनी के प्रतिनिधि शुभम सरकार ने इस माैके पर बताया कि यह कार अॉटाे माेबाइल का नया हिस्सा बनेगा. यह कार सिगमेंट में सबसे कूल, कैपेबल, सेफ, कलेवर, कनेक्टेड व सबसे ज्यादा उपयुक्त माना जायेगा.
गिरधारी फाेर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग पाेद्दार ने बताया कि गया की सड़काें के हिसाब से यह ऊंची कार है. इसकी कीमत शाे रूम में पांच लाख नाै हजार रुपये है. यह कार 19 किलाेमीटर प्रति लीटर माइलेज देनेवाली है. यह पेट्राेल में 1200 सीसी की गाड़ी है. श्री पाेद्दार ने बताया कि पिछले पांच वर्षाें में गिरधारी फाेर्ड ने ग्राहकाें का दिल जीता है. गिरधारी फाेर्ड काे कंपनी की आेर से एस्पायर व इंडिवर गाड़ी के लिए ईस्ट रीजन का बेस्ट सेल का अवार्ड मिला है. इस नयी गाड़ी में एंटी राेलआेवर प्राेग्राम(एआरपी) लगा है, जाे एक्सीडेंट हाेने की स्थिति में बतायेगा व गाड़ी व चालक दाेनाें काे इससे सेफ करेगा. इस माैके पर गिरधारी फाेर्ड के जेनरल मैनेजर अमित कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement