Advertisement
शेरघाटी, डोभी व रामपुर थाना क्षेत्र से चोरी का सामान हुआ बरामद
गया/शेरघाटी : तीन दिन पूर्व शेरघाटी के दो बाइक शो-रूम व फल गोदाम में चोरी के मामले में पूरी घटना का खुलासा करने का दावा पुलिस ने किया है. पुलिस का कहना है कि उसने गया व शेरघाटी में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर चोरी गये सारे सामान को बरामद करने में सफलता हासिल की […]
गया/शेरघाटी : तीन दिन पूर्व शेरघाटी के दो बाइक शो-रूम व फल गोदाम में चोरी के मामले में पूरी घटना का खुलासा करने का दावा पुलिस ने किया है. पुलिस का कहना है कि उसने गया व शेरघाटी में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर चोरी गये सारे सामान को बरामद करने में सफलता हासिल की है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि 24 घंटे के अंदर ही चोरी की घटना की ठोस जानकारी जुटा ली गयी थी, लेकिन चोरी की वारदात को अंजाम देनेवाले सभी अपराधियों की गिरफ्तारी व सामान की बरामदगी नहीं होने तक मामले को गुप्त रखा गया.
उन्होंने कहा कि शेरघाटी डीएसपी मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच की जा रही थी. उन्होंने बताया कि चोरी गये रुपये का अब तक पता नहीं चल सका है. इसकी जानकारी जुटाने में पुलिस जुटी है. उन्होंने बताया कि घटना में संलिप्त चार अपराधियों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक पुलिसवाले का बेटा है.
उसने ही पुलिस लाइन के क्वार्टर में चोर को बाइक रखने के लिए जगह दिखायी थी. उन्होंने बताया कि शेरघाटी, डोभी व रामपुर थाना क्षेत्र की विभिन्न जगहों से सामान की बरामदगी की गयी है. टीम में शामिल सभी पुलिसवालों को सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए वरीय अधिकारी को अनुशंसा भेजा जा रही है. उन्होंने बताया कि पकड़े गये चोरों में तीन पर पहले से ही चोरी करने के कई मामले दर्ज हैं और वे इन मामलों में जेल भी जा चुके हैं.
ऐसे हुआ घटना का खुलासा
टीम के सदस्यों के अनुसार, पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधियों में सबसे पहले शेरघाटी के लक्ष्नैती गांव के रहनेवाले तैयब के बेटे अबू हूरैरा उर्फ हुड़रवा को गिरफ्तार किया गया. अबू की निशानदेही पर पुलिस ने लक्षनैती गांव के रहनेवाले कमरूद्दीन के बेटे इबरार को पकड़ा. पूछताछ में दोनों ने पूरे मामले का खुलासा किया. शेरघाटी के नयी बाजार मुहल्ले से राइफल, नौ कारतूस व डोभी के पचरतन गांव से एक बाइक की बरामदगी की गयी है. पकड़े गये दोनों आरोपितों ने बताया कि गेवाल बिगहा के पास दो बाइक व लैपटॉप-मोबाइल रखे गये हैं.
उसके बाद पुलिस ने गया के गेवाल बिगहा स्थित मुस्लिम होटल गली में छापेमारी कर मुजीबुर्रहमान के बेटे रज्जाक उर्फ रजकाना को गिरफ्तार किया. रजकाना की निशानदेही पर एक बाइक, तीन लैपटॉप व चार मोबाइल बरामद किये गये. इसके अलावा रज्जाक की निशानदेही पर कोइली पोखर के पास रहनेवाले (मूल रूप से औरंगाबाद के अंबा के निवासी)अनुग्रह नारायण सिंह जो बिहार पुलिस में जमादार हैं के बेटे अजीत कुमार उर्फ गोलू को पुलिस ने मंगलवार की दोपहर उठाया. उसकी निशानदेही पर पुलिस लाइन के क्वार्टर नंबर 83 से चोरी की एक बाइक बरामद की गयी. इसके साथ ही ताला व शटर तोड़ने के दो औजार भी इनके पास से बरामद किये गये हैं.
यह है पूरा घटनाक्रम
शनिवार की रात मानक सर्विसेज हीरो बाइक शो-रूम का ताला तोड़ कर अंदर रखे चार लाख 65 हजार रुपये नकदी, एक राइफल, तीन लैपटॉप व दो मोबाइल चोरी कर ली गयी थी. शो-रूम का शटर पूरी तरह से नहीं खुल पाने के कारण चोर बाइक ले जाने में कामयाब नहीं हो सके. वहीं शेरघाटी-चेरकी रोड में स्थित टीवीएस बाइक शो-रूम में चोरों ने पिछले गेट के दरवाजे में लगे ताले को तोड़ कर एक लाख नकद समेत तीन अपाचे बाइक चुराने में चोर कामयाब हो गये थे. इसके बाद चोरों ने फल गोदाम का ताला तोड़ कर 32 हजार रुपये चुरा लिये थे. इसके साथ ही बजाज ऑटो बाइक शो-रूम में ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन चोर कामयाब नहीं हो सके थे. पुलिस ने रविवार की सुबह घटना की जानकारी होने के बाद छानबीन शुरू की थी. चोरी के बाद पुलिस के कार्यशैली पर कई लोग सवाल खड़ा करने लगे थे.
दोस्त के कहने पर रखवायी पुलिस लाइन में बाइक
पुलिस लाइन क्वार्टर में बाइक रखने का मामला सामने आते ही कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. पुलिस लाइन में प्राइवेट तौर पर हजाम का काम करनेवाले एक व्यक्ति को पूर्व में जिले में तैनात रहे एक वरीय अधिकारी ने क्वार्टर दिलाया था. हजाम का काम करनेवाला सूरज कुमार पुलिस लाइन के क्वार्टर नंबर 83 में रहकर बगल में सैलून चलाता है. पुलिस के हत्थे चढ़ा सूरज का दोस्त अजीत कुमार उर्फ गोलू उर्फ गुड्डू ने बताया कि सूरज ने ही उसे फोन कर कहा कि वह गया में नहीं है. उसका एक दोस्त जा रहा है. उसने नयी बाइक खरीदी है. उसकी बाइक पुलिस लाइन स्थिति क्वार्टर में लगवा दाे. अजीत ने बताया कि सूरज के कहने पर ही वह उसके क्वार्टर में रखवा दिया. सूरज पुलिस छापेमारी से पहले ही फरार बताया जाता है. पुलिस लाइन में प्राइवेट व्यक्ति को क्वार्टर देने के सवाल पर अधिकारी चुप्पी साध ले रहे हैं. सिर्फ कह रहे हैं कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
टीम में ये रहे शामिल
चोरी की घटना के बाद कांड के उद्भेदन को लेकर एसएसपी राजीव मिश्रा के निर्देश पर डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी थी. जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, रामपुर थानाध्यक्ष सूजय विद्यार्थी, रोशनगंज थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार, बांकेबाजार थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा, गुरुआ थानाध्यक्ष विकास कुमार शामिल थे. इस घटना के बाद से ही छापेमारी दल ने चोरों द्वारा चोरी के दौरान छोड़े गये साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
शराब ढाेने के लिए की बाइक की चोरी
एसएसपी ने बताया कि बाइक की चोरी झारखंड से शराब ढोने के लिए चोरों ने की थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस के हत्थे अपराधी चढ़ गये. जानकारी हो कि अब तक बाइक के साथ शराब जब्त किये जाने के मामले में ज्यादातर बाइकें चोरी की ही निकली हैं. जानकारों का कहना है कि शराबबंदी के बाद बाइक की छिनतई शराब धंधेबाजों द्वारा ही की जा रही है. शराब ढोने में अन्य बड़े वाहनों का भी इस्तेमाल किया जाता है. बड़े वाहन भी चोरी के निकल रहे हैं. यही वजह है कि हर जगह पुलिस दबिश में फंसता देख वाहन चालक गाड़ी छोड़ भाग खड़ा होता है.
पुलिस को दी बधाई
इधर, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, नगर उपाध्यक्ष दीनानाथ पांडेय व अजय कुमार सिंह आदि ने चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को बधाई दी है. लोगों ने कहा है कि नये पुलिस अधिकारी के आने के बाद तीन दिनों के अंदर ही चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया गया. इसी तरह से पुलिस तत्परता दिखाती रही, तो अपराधियों का हौसला पस्त हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement