सीसीटीवी बंद रहने के कारण अब तक नहीं मिला कोई सुराग
Advertisement
शो रूम व फल दुकान से 5.97 लाख नकदी, राइफल व तीन बाइकें चुरायीं
सीसीटीवी बंद रहने के कारण अब तक नहीं मिला कोई सुराग डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम ने की घटनास्थल की जांच शेरघाटी : चोरों ने थाने से महज सौ गज की दूरी पर स्थित दो बाइक शो रूम व एक फल की दुकान से 5.97 लाख रुपये के समेत तीन बाइक, एक राइफल, तीन लैपटॉप […]
डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम ने की घटनास्थल की जांच
शेरघाटी : चोरों ने थाने से महज सौ गज की दूरी पर स्थित दो बाइक शो रूम व एक फल की दुकान से 5.97 लाख रुपये के समेत तीन बाइक, एक राइफल, तीन लैपटॉप व दो मोबाइल की चोरी कर ली. बताया जाता है कि एक अन्य बाइक के शो रूम का भी चोरों ने ताला तोड़ा, लेकिन किसी वजह से चोरी करने में सफल नहीं हो सके. घटना शनिवार की देर रात हुई.
जानकारी के अनुसार, मानक सर्विसेज हीरो बाइक शो रूम का ताला तोड़ कर अंदर रखे चार लाख 65 हजार नकदी, एक राइफल, तीन लैपटॉप व दो मोबाइल फोन चुरा लिये. शो-रूम का शटर पूरी तरह से नहीं खुल पाने के कारण चोर बाइक को ले जाने में कामयाब नहीं हो सके. वहीं, शेरघाटी-चेरकी रोड में स्थित टीवीएस बाइक शो रूम में चोरों ने पिछले गेट के दरवाजे में लगा ताला तोड़ कर एक लाख की नकदी समेत तीन अपाचे बाइक उड़ा ली.
इसके बाद चोरों ने फल गोदाम का ताला तोड़ कर 32 हजार नकदी चोरी कर ली. फल गोदाम चंदन गुप्ता का बताया जाता है. बताया जाता है कि बजाज ऑटो बाइक शो रूम में ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन चोर इसमें कामयाब
शो रूम व फल दुकान…
नहीं हो सके. लोगों का कहना है कि पुलिस एक ओर चुस्त प्रशासन देने का दावा करती है, वहीं अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं. किसी शो रूम से ताला तोड़ कर बाइक की चोरी करने की पहली घटना है.
पुलिस अधिकारियों ने की जांच
स्थानीय पुलिस महकमे की नींद उड़ा देनेवाली इस वारदात के बाद डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा, पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत यादव ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम ने जांच की. शहर के नया बाजार स्थित तीन अलग-अलग बाइक के शो रूम व फल के गोदाम में शनिवार की रात सिलसिलेवार हुई चोरी की घटना ने जहां पुलिस के सामने एक चुनौती खड़ी कर दी है.
वहीं, स्थानीय व्यवसायियों में दहशत व भय का माहौल कायम है. घटना के बाद हीरो एजेंसी के संचालक विनय गुप्ता एवं मां गायत्री इंटरप्राइजेज (टीवीएस) एजेंसी के संचालक अखिलेश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है. डॉग स्क्वाड में शामिल सिपाही जितेंद्र कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है. फॉरेंसिक टीम के अधिकारियों ने भी शो रूम की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फिंगर प्रिंट के नमूने की जांच के बाद कोई ठोस नतीजा सामने आयेगा.
शेरघाटी थाने से महज 100 गज की दूरी पर चोरों ने दिया घटना को अंजाम
पुलिस गश्ती पर उठ रहे सवाल
घटना की जानकारी के बाद मौका ए वारदात को देखने पहुंचे लोगों ने पुलिस गश्ती पर भी कई तरह के सवाल खड़े कर रहे थे. घटनास्थल पर पहुंचे भाजपा जिला उपाध्यक्ष चिंटू सिंह व नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन जयंत कुमार सिंह ने कहा कि बाजार के बगल में जीटी रोड होने व थाना भी पास में होने के बाद भी चोरी की घटना को अंजाम दिया जाना पुलिस गश्ती पर सवाल खड़ा कर रहा है. चोरों ने एक रात में तीन जगहों पर चोरी की. इतनी देर तक पुलिस गश्ती कहां थी. घटना के संबंध में डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने कहा कि चोरी की यह वारदात उनके
पुलिस गश्ती पर…
लिए चुनौती है. इस घटना की हर बिंदु पर बड़ी बारीकी से जांच शुरू कर दी गयी है. बहुत जल्द ही इसमें शामिल लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी. चोरों को गिरफ्तार कर सामान भी बरामद किया जायेगा.
बंद सीसीटीवी का चोरों ने उठाया फायदा
रात के सन्नाटे के साथ चोर मानक सर्विसेज में लगे सीसीटीवी कैमरे के बंद रहने का फायदा उठाते हुए चोरी की घटना को आराम से अंजाम देते हुए चलते बने. लोगों का कहना है कि यदि सीसीटीवी चालू रहता, तो चोरों की पहचान में पुलिस को ज्यादा मुश्किलें नहीं आतीं. बताया जाता है कि शो रूम का कैमरा रात 10.30 बजे के बाद बंद कर दिया गया था. रात में कैमरा पहले से ही बंद किया जाता रहा है. लोगों का कहना है कि कैमरा बंद रहने की जानकारी यहां स्टाफ व मालिक को रहती है. बाहरी को इसकी जानकारी से कोई लेना-देना नहीं है. लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि शो रूम व अन्य दुकानों में चोरी से पहले चोरों ने पूरी तौर से जानकारी हासिल की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement