Advertisement
पंजाबी कॉलोनी में बंद घर से 20 हजार नकद व लाखों के जेवर चोरी
परिजन गये थे शादी समारोह में भाग लेने हिसुआ गया : पंजाबी कॉलोनी के एक बंद घर से 20 हजार रुपये नकदी व तीन लाख के जेवर चोरों ने चुरा लिये. जानकारी के अनुसार, उक्त मुहल्ले के रहनेवाले विकास कुमार शनिवार को अपने पूरे परिवार के साथ ममेरी बहन की शादी में शामिल होने हिसुआ […]
परिजन गये थे शादी समारोह में भाग लेने हिसुआ
गया : पंजाबी कॉलोनी के एक बंद घर से 20 हजार रुपये नकदी व तीन लाख के जेवर चोरों ने चुरा लिये. जानकारी के अनुसार, उक्त मुहल्ले के रहनेवाले विकास कुमार शनिवार को अपने पूरे परिवार के साथ ममेरी बहन की शादी में शामिल होने हिसुआ गये हुए थे. रविवार की सुबह उन्हें पड़ोसी से सूचना मिली कि उनके मकान के ऊपरी तल्ले का ताला टूटा हुआ है.
पड़ोसी की सूचना पर पहुंचे विकास कुमार ने देखा कि नीचे के तल्ले में किसी जगह ताले का नुकसान नहीं किया गया है. ऊपर के तल्ले में कमरे के ताले तोड़ कर घर का पूरा सामान फैलाया हुआ था. विकास ने बताया कि अलमारी व अन्य जगहों से जेवर व नकदी गायब थे.
बहन की शादी के लिए खरीदे थे जेवर : एक दुकान में अकाउंटेंट का करनेवाले विकास कुमार ने बताया कि बहन की शादी के लिए धीरे-धीरे पैसा जमा कर जेवर खरीदा था. इसके साथ ही बेटी का छट्ठी नवंबर में किया था उसमें भी कई लोगों ने चांदी के बरतन व पायल गिफ्ट किये थे. उन्होंने बताया कि घर में मां व पत्नी का जेवर भी रखा हुआ था. चोर सभी ले गये. इतना ही नहीं चोर नये कपड़े अपने साथ ले गये और जो कपड़े नहीं ले जा सके उसे फाड़ दिया.
बंद घर में चोरी करनेवाले कहीं एक ही गिरोह के सदस्य तो नहीं : बंद घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक ही गिरोह के सदस्यों द्वारा तो नहीं दिया जा रहा है. इस तरह की आशंका लोगों द्वारा व्यक्त की जा रही है. बताया जाता है कि पिछले दिनों रंग बहादुर रोड में एक दवा कंपनी के मालिक के बंद घर में चोरी करने के क्रम में चोरों ने रूम में ही मल-मूत्र कात्याग कर दिया था. इस बार भी विकास के घर के लॉबी में चोरों ने मल-मूत्र का त्याग कर गंदा कर दिया है.
यह कहना है पुलिस का : कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पंजाबी कॉलोनी में एक बंद घर में चोरी किये जाने की घटना हुई है. चोरों ने दवा कंपनी मालिक की तरह ही यहां भी घर में मल-मूत्र का त्याग कर दिया है.
इससे संभावना दिख रही है कि दोनों जगहों पर एक ही गिरोह के सदस्यों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि मकान मालिक विकास कुमार ने चोरी होने के संबंध में आवेदन दिया है. मकान मालिक के आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement