प्रभात खबर की ओर से आयोजित होगा कार्यक्रम
Advertisement
प्यारा घराना में 18 फरवरी को होगा ”मोहल्ला धमाल”
प्रभात खबर की ओर से आयोजित होगा कार्यक्रम बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए भागीदारी का स्कोप सबको टैलेंट दिखाने का मिलेगा मौका गया : प्रभात खबर और महिंद्रा राइज की ओर से आगामी 18 फरवरी, रविवार, को शहर में चंदौती मोड़ के पास स्थित प्यारा घराना अपार्टमेंट में लोगों के लिए मस्तीभरे एक […]
बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए भागीदारी का स्कोप
सबको टैलेंट दिखाने का मिलेगा मौका
गया : प्रभात खबर और महिंद्रा राइज की ओर से आगामी 18 फरवरी, रविवार, को शहर में चंदौती मोड़ के पास स्थित प्यारा घराना अपार्टमेंट में लोगों के लिए मस्तीभरे एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रभात खबर की ओर से आयोजित होनेवाले इस माेहल्ला धमाल कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए भागीदारी का स्कोप होगा. सभी अपना टैलेंट दिखाने का मौका पा सकेंगे. इस मौके पर महिलाएं भी अपनी प्रतिभा प्रस्तुत कर सकेंगी. मोहल्ला धमाल में कई तरह के कंपीटीशन भी होंगे, जिनमें बच्चों की भागीदारी खास होगी. विशेष रूप से तब ड्रॉइंग, डांस व सिंगिंग कंपीटीशन कराये जायेंगे.
इसमें शामिल होने के लिए बच्चे पहले से ही तैयारी में जुट गये हैं. प्रस्तावित कार्यक्रम में अपार्टमेंट में रहनेवाले सभी उम्र के लोगों के शामिल होने की छूट होगी. बच्चों के इंज्वायमेंट के लिए तो यह एक खास मौका होगा. महिंद्रा राइज इस कार्यक्रम में प्रभात खबर का सहयोगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement