मारुफगंज से दो संदिग्धों को भी लिया गया हिरासत में
Advertisement
गया में एक और आतंकी गिरफ्तार
मारुफगंज से दो संदिग्धों को भी लिया गया हिरासत में एक संदिग्ध के पास से हथियार भी बरामद गया : गया में आतंकी तौसीफ की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों को एक और अहम सफलता हाथ लगी है. बोधगया महाबोधि मंदिर के आसपास बम प्लांट किये जाने के मामले की जांच में जुटी एजेंसियाें को […]
एक संदिग्ध के पास से हथियार भी बरामद
गया : गया में आतंकी तौसीफ की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों को एक और अहम सफलता हाथ लगी है. बोधगया महाबोधि मंदिर के आसपास बम प्लांट किये जाने के मामले की जांच में जुटी एजेंसियाें को शहर में जम्मू-कश्मीर के सक्रिय आतंकी संगठन व आईएसआईएस के भी तार होने के संकेत मिल रहे हैं. इस क्रम में सुरक्षा एजेंसियों ने शहर के मारुफगंज मुहल्ले से तीन संदिग्धों को पकड़ा है. इनमें एक के घर से हथियार भी बरामद किये जाने की बात सामने आ रही है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह आठ बजे जांच एजेंसी व जिला पुलिस की टीम ने मारुफगंज नाला रोड के रहनेवाले मोहम्मद साबिर मिस्त्री के बेटे अनवर हुसैन उर्फ मुन्ना मिस्त्री को आइएमए हॉल के सामने उसकी दुकान से
गया में एक…
पकड़ा. उसकी निशानदेही पर मारुफगंज के रहनेवाले सर्फुद्दीन पेंटर के बेटे मोहम्मद शम्मी को पकड़ा. इसके बाद मारुफगंज नाला रोड निवासी मोहम्मद शाद (इसके पिता अनवारूल हुसैन का इंतकाल हो चुका है) को पकड़ा. सूत्रों के अनुसार, गया पुलिस को यूपी से यहां कुछ लोगों के कनेक्शन जम्मू-कश्मीर के किसी सक्रिय संगठन से होने की जानकारी दी गयी थी. इसमें एक तस्वीर भी भेजी गयी थी. गिरफ्तार मोहम्मद अनवर उर्फ मुन्ना मिस्त्री का कनेक्शन यूपी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि यहां अनवर आतंकी संगठन का स्लीपर सेल तैयार कर रहा था. मोहम्मद अनवर के पकड़े जाने के बाद ही दो अन्य को भी उठाया गया है.
पुलिस व जांच टीम के सदस्यों ने मोहम्मद शम्मी के घर से हथियार भी बरामद किया है. इनके साथ पकड़ा गया मोहम्मद शाद नेट बैंकिंग का काम करता है. जिला पुलिस व जांच एजेंसियों के अधिकारी इनकी निशानदेही पर शहर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी करते रहे. अनवर के संबंध आईएसआईएस से भी हाेने की बात सामने आ रही है,
लेकिन अब इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. इस संबंध में एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि कई एजेंसियों के इनपुट के आधार पर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. इसके आतंकी संगठन से संबंध के इनपुट मिले हैं, जिसकी विस्तृत जांच एजेंसी कर रही है. इसकी निशानदेही पर ही दो अन्य युवकों को भी पकड़ा गया है. इनमें एक के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं.
शम्मी के पिता ने भी कहा, अनवर ने मेरे बेटे को दिया था हथियार
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मारुफगंज इलाके से गिरफ्तार किये गये संदिग्ध आतंकी अनवर उर्फ मुन्ना मिस्त्री के पिता साबिर मिस्त्री अपने बेटे को पाक-साफ बता रहे हैं. वहीं, संदिग्ध शम्मी के पिता का कहना है अनवर ने उनके बेटे को चोरी से हथियार रखने के लिए दे दिया था और खुद पकड़ाया तो उनके बेटे को भी पकड़वा दिया. साबिर मिस्त्री का कहना है कि उनका बेटा पिछले 10 वर्षों से आइएम हॉल के निकट दुकान चला रहा है. इस बात से इलाके के लोग भी वाकिफ हैं.
पुलिस ने मुन्ना को क्यों गिरफ्तार की, इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी गयी है. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह आठ बजे एक स्काॅर्पियो से पांच लोग दुकान पर आये. सभी सादे लिबास में थे. वही लोग मुन्ना को अपने साथ वाहन में बैठा कर ले गये. उन्होंने बताया कि मुन्ना को कहां ले गये और उसके साथ क्या कर रहे हैं. इस बात की जानकारी पुलिस के किसी अफसर ने उन्हें नहीं दी है. वहीं, शम्मी के पिता सर्फउद्दीन पेंटर ने बताया कि उनका बेटा इलेक्ट्रिक का काम करता है. बगल में रहनेवाले मुन्ना मिस्त्री ने ही उनके बेटे को पिस्टल रखने के लिए दिया था. पुलिस ने मुन्ना मिस्त्री को पकड़ा,
तो उसने उनके बेटे के बारे में बता दिया. पुलिस ने दोपहर को उनके घर पर पहुंच कर बेटे को पकड़ लिया. बेटा ने पुलिस को कमरे के बाहर बने छज्जा के ऊपर से पिस्टल निकाल कर सौंप दिया. किसी भी परिवारवालों को इसकी जानकारी नहीं थी. उनका बेटा पूरी तरह से निर्दोष है. उसे फंसाया जा रहा है.
कई महीनों से अनवर की खोज में थी यूपी एटीएस
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कई महीनों से यूपी एटीएस मोहम्मद अनवर हुसैन उर्फ मुन्ना मिस्त्री की तलाश में थी. इसके जम्मू-कश्मीर के एक आतंकी संगठन से भी सांठगांठ होने की जानकारी यूपी एटीएस को है. अनवर के फेसबुक अकाउंट में भी मित्र सभी संदिग्ध ही बताये जाते हैं. सूत्रों का कहना है कि तीनों के पकड़ेजाने के बाद टेक्निकल सेल की टीम दोबारा मारुफगंज में किसी और को तलाशने गयी थी. लेकिन, वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका. सूत्रों का कहना कि मोहम्मद अनवर हुसैन के पिता आइएमए हॉल के सामने बैटरी की दुकान चलाते हैं. इसी दुकान में रहकर अनवर भी टाइल्स कटिंग का काम करता है. इधर, मोहम्मद शम्मी के परिजनों के अनुसार वह बिजली मिस्त्री का काम करता है. साथ ही वह राेजगार के लिए विदेश जाने के लिए बीजा का इंतजार कर रहा है.
मुहल्लावालों ने जानकारी दी कि मोहम्मद शाद इंटर की परीक्षा दे रहा है. जानकारी हो कि पिछले महीने महाबोधि मंदिर के आसपास बम की बरामदगी मामले की एनआईए, एटीएस समेत कई एजेंसियां भी जांच कर रही हैं. पिछले महीने 19 जनवरी को बोधगया से बम बरामद हुआ था. यहां के आतंकियों के तार कई राज्यों से जुड़े होने के संकेत मिले हैं. कई संदिग्धों को देश के विभिन्न शहरों से पकड़ा भी गया है. सूत्रों के अनुसार, छापेमारी में टेक्निकल सेल, आईबी व यूपी एटीएस आदि जांच एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement