14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में अपहृत तीन बच्चों में छात्रा की हत्या, लोगों ने अपहर्ता का घर फूंका

अपहर्ता गिरफ्तार, उग्र भीड़ पर लाठीचार्ज, पथराव गया : शहर के गेवाल बिगहा बथान मुहल्ले से मंगलवार की शाम अपहृत एक छात्रा समेत तीन छात्राें में से छात्रा की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया है. अपहृत दो अन्य बच्चों में एक गंभीर अवस्था में खिरियावां-केंदुआ बॉर्डर पर सरसों के […]

अपहर्ता गिरफ्तार, उग्र भीड़ पर लाठीचार्ज, पथराव

गया : शहर के गेवाल बिगहा बथान मुहल्ले से मंगलवार की शाम अपहृत एक छात्रा समेत तीन छात्राें में से छात्रा की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया है. अपहृत दो अन्य बच्चों में एक गंभीर अवस्था में खिरियावां-केंदुआ बॉर्डर पर सरसों के खेत में मिला और एक बच्चा घायल अवस्था में किसी तरह खुद ही घर पहुंचा. चर्चा है कि छात्रा तनीषा उर्फ तन्नू की हत्या दुष्कर्म के बाद की गयी है. हालांकि इसका खुलासा पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट आने के बाद ही हाे पायेगा. तनीषा लार्ड बुद्धा स्कूल में पहली कक्षा की छात्रा थी. अपहृत दो अन्य बच्चों में
गया में अपहृत…
अंकित लार्ड बुद्धा स्कूल में नर्सरी में पढ़ता है, जबकि सूरज ज्ञानदीप स्कूल में चाैथी कक्षा का छात्र है. अंकित को पटना रेफर किया गया, जबकि सूरज का इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. बच्ची की हत्या की खबर मिलते ही लोगों ने आरोपित छोटू के मकान पर हमला कर दिया. उसके घर में रखी बाइक आदि को गेवाल बिगहा मोड़ पर लाकर फूंक कर रोड जाम कर दिया. इस बीच आरोपित छाेटू के परिजन घर से भाग गये, लेकिन किरायेदार रह गये. जब लाेगाें ने छाेटू के घर में भी आग लगा दी तो किरायेदार अपना सामान खाली कर दुर्गास्थान चले आये. इस दाैरान प्रह्लाद हाेटल के सामने गेवाल बिगहा माेड़ पर मुन्नी मस्जिद की आेर जानेवाली सड़क काे भी आक्राेशित लोगों ने जाम कर दिया. मृत बच्ची की मां व अन्य परिजन सड़क पर बैठे थे.
प्रशासन उसकी मां काे एंबुलेंस में बैठाकर ले जाने की जिद्द करने लगा. मौके पर डीएम अभिषेक सिंह, एसएसपी गरिमा मलिक, सदर एसडीआे विकास कुमार जायसवाल, सिटी डीएसपी आलाेक कुमार सिंह व डीडीसी राघवेंद्र सिंह भी माैजूद थे. लोगों के जाेर-जबर्दस्ती करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. फिर भीड़ ने भी आक्राेश में राेड़ेबाजी शुरू कर दी. पुलिसकर्मी भी बचाव में राेड़ेबाजी करने लगे. इस दाैरान इंटरमीडिएट परीक्षा से घर जा रहे छात्र व सड़क पर आवाजाही कर रहे लोग भी पत्थरबाजी की जद में आ गये और उन पर भी पुलिस के डंडे बरसे. अफरातफरी के बीच पुलिस तनीषा की मां काे एंबुलेंस में बैठा कर वहां से ले गयी. लाठीचार्ज के बाद भीड़ भी भाग गयी.
गौरतलब है कि गेवाल बिगहा बथान मुहल्ले के रहनेवाले संजय कुमार की सात वर्षीया बेटी तनीषा कुमारी उर्फ तन्नू, अरुण कुमार शर्मा का 10 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार व विजय मिस्त्री का सात वर्षीय पुत्र अंकित कुमार का अपहरण किया गया था. शक के आधार पर इसी मुहल्ले के रहनेवाले कमलेश कुमार उर्फ छोटू को पुलिस ने देर रात हिरासत में लिया था.
बच्चे ने अपहर्ता की पहचान की
आरोपित छोटू पुलिस पदाधिकारियों को रात भर कहता रहा कि वह निर्दोष है. बुधवार की सुबह अपहृत सूरज घायल अवस्था में गेवाल बिगहा अपने घर पहुंचा तो पुलिस ने उसे थाने ले जाकर छोटू की पहचान करायी. छोटू को देखते ही सूरज ने कह दिया कि इसी ने हमलोगों का अपहरण किया था. इसके बाद सूरज की निशानदेही पर ही घायल अंकित को खिरियावां-केंदुआ बॉर्डर पर सरसों के खेत बरामद किया गया. पुलिस ने जब छोटू से कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और हत्या की बात कुबूल ली. उसने बताया कि लड़की की हत्या कर प्रणवानंद पथ (कुलपति आवास रोड) स्थित झाड़ी में फेंक दिया है, जिसके बाद पुलिस ने वहां से बच्ची का शव बरामद किया.
हिस्ट्रीशीटर है अपराधी
प्रदर्शन के दौरान आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव, डीआईजी विनय कुमार भी मौके पर पहुंचे थे. डीआईजी ने कहा कि जघन्य अपराध करनेवाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे स्पीडी ट्रायल से सजा दिलायी जायेगी. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी हिस्ट्रीशीटर है. उस पर पहले से कई आपराधिक मामले चल रहे हैं. उसने आपसी विवाद में बच्चों का अपहरण किया और एक बच्ची की हत्या कर दी.
मृत बच्ची के परिजन को दिये गये Rs 2.20 लाख
डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि मृत बच्ची के परिजन को सरकारी सहायता के तौर दो लाख 20 हजार रुपये दिये गये हैं. साथ ही अपराधी को जल्द सजा दिलाने के लिए जांच को पूरा किया जायेगा.
घटना को लेकर सीएम की बैठक का स्थल बदला
समाहरणालय में शाम चार बजे से सीएम नीतीश कुमार काे प्रमंडलीय समीक्षा बैठक में भाग लेना था. गेवाल बिगहा के रास्ते से ही सीएम काे समाहरणालय तक आना था. सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन कसरत कर रहा था. शायद यही वजह रही कि सख्ती का पालन करना पड़ा. बाद में सीएम की समाहरणालय में बैठक काे रद्द कर एयरपाेर्ट पर ही बैठक कराने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें