Advertisement
महाबोधि : जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने इकट्ठे किये विस्फोटक के नमूने
एनआईए, एफएसएल और एटीएस की टीमें पहुंचीं बोधगया : महाबोधि मंदिर व श्रीलंका बौद्ध मठ के बाहर पिछले शुक्रवार की शाम बरामद बमों को निरंजना नदी में रविवार को विस्फोट कराये जाने के बाद जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने सोमवार को उसके नमूने इकट्ठे किये. रविवार की शाम को विस्फोट कराने के बाद बालू पर […]
एनआईए, एफएसएल और एटीएस की टीमें पहुंचीं
बोधगया : महाबोधि मंदिर व श्रीलंका बौद्ध मठ के बाहर पिछले शुक्रवार की शाम बरामद बमों को निरंजना नदी में रविवार को विस्फोट कराये जाने के बाद जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने सोमवार को उसके नमूने इकट्ठे किये.
रविवार की शाम को विस्फोट कराने के बाद बालू पर बिखरे कुछ नमूने को लिया गया था व अंधेरा हो जाने के कारण शेष नमूने को सोमवार की सुबह बालू को चलनी से चाल कर लिया गया. हालांकि, इस दौरान भी अधिकारियों ने मीडिया को फोटोग्राफी की इजाजत नहीं दी़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो गड्ढों में विस्फोट कराये गये बमों के अवशेषों को अलग-अलग थैले में रखा गया.
इससे दोनों बमों में प्रयुक्त विस्फोटकों के बारे में जानकारी मिल सकेगी. पता चला है कि एनएसजी के विशेषज्ञों ने इस तरह दोनों गड्ढों में विस्फोट कराया कि दोनों बमों के विस्फोटक आपस में नहीं मिल सके. इसके बाद सोमवार की सुबह एनआईए व एफएसएल के साथ ही एटीएस की टीम भी निरंजना नदी में विस्फोटवाले स्थान पर पहुंची और विस्फोटक से सने बालू को थैले में रख कर साथ ले गयी. लोहे के जिस सिलिंडर में विस्फोटक रख कर बम की शक्ल दी गयी थी, उसके टुकड़ों को भी जांच एजेंसी के लोग साथ ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement